Prayagraj trains cancelled: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 19 फरवरी को 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी। इनमें से 18 ट्रेनें भोपाल रेल मंडल की शामिल हैं। अचानक ट्रेनें निरस्त होने से न सिर्फ श्रद्धालुओं, बल्कि आम यात्रियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि, रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि घबराएं नहीं। तकनीकी कारणों के चलते यह ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जल्द ही रिजर्व टिकट का रिफंड वापस कर दिया जाएगा।
भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन निरस्त करने का यह निर्णय महाकुंभ में भीड़ नियंत्रित की दिशाा में एक्सरसाइज माना जा रहा है। रेलवे ने देशभर में ऐसी 100 से ज्यादा ट्रेन निरस्त की है। भोपाल मंडल में लगातार दूसरे दिन 18 कुंभ स्पेशल ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
महाकुंभ मेला: निरस्त ट्रेनों की सूची
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
- 19045 सूरत-छपरा: 19, 20, 21 फरवरी
- 19046 छपरा-सूरत: 21, 22, 23 फरवरी
अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस
- 19483 अहमदाबाद-बरौनी: 19 फरवरी
- 19484 बरौनी-अहमदाबाद: 21 फरवरी
क्षिप्रा एक्सप्रेस
- 22911 इंदौर-हावड़ा: 20 फरवरी
- 22912 हावड़ा-इंदौर: 20, 22 फरवरी
त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
- 01025 दादर-बलिया: 19, 21 फरवरी
- 01026 बलिया-दादर: 21, 23 फरवरी
दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल
- 01027 दादर-गोरखपुर: 20 फरवरी
- 01028 गोरखपुर-दादर: 20, 22 फरवरी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर: 19, 21 फरवरी
- 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस: 21, 23 फरवरी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
- 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा: 20 फरवरी
- 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस: 20, 22 फरवरी
आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस
- 12428 आनंद विहार टर्मिनस-रीवा: 19 फरवरी
- 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस: 19, 20 फरवरी
रेलवे की यात्रियों से विशेष अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर लें। इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कन्फर्म कर सकते हैं। टिकट रद्द कराने या अन्य जानकारी के लिए निकटतम स्टेशन पर संपर्क करना होगा। हेल्पलाइन नंबर-139 कॉल करके भी डिटेल जानकारी ले सेकते हैं।