Logo
Sambhal violence: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा पर बड़ा खुलासा हुआ है। गुरुवार (20 फरवरी) को पुलिस गिरफ्त में आए दीपासराय निवासी गुलाम ने इसे शारिक साटा गिरोह की साजिश बताया है। कहा, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की हत्या का प्लान था।

Sambhal violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आए दीपासराय निवासी गुलाम ने इस पूरे मामले को शारिक साटा गिरोह की साजिश बताया है। पुलिस पूछताछ में उसने कहा, संभल हिंसा की साजिश दुबई में रची गई थी। जामा मस्जिद का सर्वे न होने देने को कहा गया था। 

अधिवक्ता विष्णु शंकर के हत्या की साजिश 
पुलिस के मुताबिक, गुलाम ने यह भी माना कि हिंसा के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसने भी गोली चलाई थी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। उसने यह भी बताया कि अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और उसके साथियों की हत्या का प्लान भी था। ताकि, शहर में कर्फ्यू लग जाए और इसके बाद आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा सके। 

यह हथियार बरामद 
पुलिस ने संभल हिंसा में विदेशी हथियार चलाने और शारिक शाटा गिरोह के सदस्यों को हथियार मुहैया कराने वाले दीपासराय निवासी गुलाम को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की 2 पिस्टल, एक 9 एमएम की देशी पिस्टल और एक तमंचा सहित 15 कारतूस बरामद हुए हैं।

हथियार सप्लाई और वाहन चोरी का काम

  • गुलाम ने पुलिस को बताया कि शारिक शाटा ने भी कुछ हथियार भेजे थे। यह हथियार मुल्ला अफरोज और वारिस सहित मोहल्ले के अन्य लोगों को दिया गया है। 
  • गुलाम ने पुलिस को बताया कि वह देशभर में अवैध हथियार सप्लाई भी करता था। यह हथियार उसे दुबई में बैठे शारिक साटा द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। शारिक साटा फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई में रह रहा है। 

रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार
संभल पुलिस ने आरोपी गुलाम को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक, वह शारिक साटा वाहन चोरी का बड़ा गिरोह चलाता है। गिरोह के मेम्बर देशभर में वाहन चोरी की वारदात करते हैं। चोरी के वाहन अन्य राज्यों में बेचे जाते हैं। 

 

5379487