Mahakumbh Today Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का आगाज हुआ। मंगलवार (18 फरवरी) को महाकुंभ का 37वां दिन है। 36 दिन में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मंगलवार को भी भारी भीड़ है। संगम आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा है। भीड़ के कारण मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण और एक्टर पवन कल्याण सहित कई VIP संगम में डुबकी लगाएंगे।
#WATCH प्रयागराज: त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का महाकुंभ मेला क्षेत्र में आगमन जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
pic.twitter.com/92afPoobgC
आज ये VIP संगम में लगाएंगे डुबकी
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मंगलवार को संगम में स्नान करेंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नॉर्वे के राजदूत एलिन स्टेनर और गोवा सरकार में मंत्री आर.एम. धवलीकर 18 फरवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे। संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा मां की पूजा-अर्चना करेंगे।
जूना अखाड़े के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि को सुनिए
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज (@AvdheshanandG) ने महाकुंभ के ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को शुभकामनाएं दी हैं।
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) February 17, 2025
स्वामी जी ने कहा कि… pic.twitter.com/kTUzGhROPZ
संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद
भीड़ के कारण दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। महाकुंभ में 16 फरवरी से चल रहे इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का मंगलवार को आखिरी दिन है। फेस्टिवल में 200 प्रजातियों के पक्षियों को दिखाया जा रहा है।
त्रिवेणी संगम, ड्रोन वीडियो
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/26nubR8bRH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
VVIP पास रद्द, संगम तक पैदल सफर
महाकुंभ में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संगम से 10-12 किमी रोके जा रहे हैं। यहां बनाई गई पार्किंग में गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। पार्किंग में वाहन पार्क करने के बाद लोग शटल बस जा सकते हैं। लेकिन रास्ते जाम हैं। शटल बस जाम में रेंग रही हैं। स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।