Logo
Shahjahanpur News: हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस (ट्रेन 13006) रविवार सुबह 8 बजे बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच थी, तभी उसके जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने गाड़ी रोकी, लेकिन यात्री नीचे कूदने लगे। 

Shahjahanpur News: हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस में आगजनी की अफवाह से भगदड़ मच गई। जान बचाने के चक्कर में कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। जिससे 20 लोग घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर है। उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

ट्रेन (13006  पंजाब मेल एक्सप्रेस) रविवार सुबह 8 बजे बरेली से रवाना हुई थी। मीरानपुर कटरा स्टेशन से पहले किसी ने ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैला दी। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने गाड़ी रोकी, लेकिन इससे पहले यात्री नीचे कूदने लगे। 

जांच में सब कुछ ठीक मिला 
हादसे में 20 से ज्यादा यात्री चोटिल हो गए। बोगी खाली होने के बाद स्टाफ ने चेक किया तो अगाजनी की घटना अफवाह निकली। घायलों को महिला और गार्ड बोगी में सवार कर शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

Punjab Mail Express Shahjahapur
शाहजहांपुर स्टेशन में घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाते रेलवे स्टाफ।

शाहजहांपुर स्टेशन में 30 मिनट खड़ी रही ट्रेन 
घटना के बाद ट्रेन रविवार सुबह 10:10 पर शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। यहां रेलवे स्टाफ और आरपीएफ जवानों ने 5 एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। ट्रेन यहां 30 मिनट रुकी रही। जांच में सब कुछ ठीक मिलने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। 

5379487