Amethi Bus-Truck Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार रात भीषण हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 60 लोगों से भरी निजी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि, 11 लोग जख्मी हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
4 यात्रियों की मौके पर मौत
बस दिल्ली से सीवान जा रही थी, लेकिन रात 2.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 5वें व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 2 घायलों की हालत स्थित हैं। एक्सीडेंट के बाद एक्सप्रेस-वे पर भीषण जाम लग गया। रात में ही क्रेन की मदद से बस रास्ते से हटाई गई। ताकि, आवागमन बहाल किया जा सके।
हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ फरार
SP अनूप सिंह ने बताया कि माइलस्टोन 68.8 के पास एक्सप्रेस-वे पर ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार बस ने उससे जाकर भिड़ गई। जिससे बस का एक हिस्सा अलग हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
अमरेश और अखिलेश की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया, सीवान के केरवा निवासी अमरेश (26) पुत्र परशुराम और अखिलेश कुमार (36) पुत्र छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामूली चोंट पर कुछ यात्रियों को दूसरी बस से सीवान रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में हादसा: कार की टक्कर से ऑटो सवार मामा-भांजे सहित 5 की मौत, मृतकों में दिल्ली एम्स का कर्मचारी भी शामिल
अमेठी हादसे में यह लोग हुए घायल
अभिषेक कुमार (26) पुत्र छोटेलाल सीवान-बिहार, विनोद कुमार (32) पुत्र रामनाथ सीवान-बिहार, शशि प्रकाश सिंह (31) पुत्र रमेश देवरिया-यूपी, अक्षय लाल पटेल (62) पुत्र प्रेमचंद्र महराजगंज-यूपी, हीरादेवी (55) पत्नी अक्षयलाल महराजगंज-यूपी, मिथलेश देवी (20), पत्नी छेदी कुशीनगर-यूपी, रमेश मिश्रा (51) पुत्र धर्मराज मिश्रा कुशीनगर-यूपी, किरन मिश्रा (50) पत्नी रमेश मिश्रा कुशीनगर-यूपी, प्रभा देवी (40) पत्नी राकेश कुशीनगर-यूपी, अनिल कुमार (32) पुत्र परशुराम सीवान-बिहार, भावेश कुमार (36) पुत्र परशुराम केरवा बिहार