Logo
Sambhal RCC road burst: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को गवां-अनूपशहर मार्ग पर बनी आरसीसी सड़क तेज धमाके साथ फट गई। घटना से हर कोई हैरान हैं। विभागीय अधिकारी वजह तलाशने एक्सपर्ट की राय ले रहे हैं।

Sambhal RCC road burst: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। संभल के गवां कस्बे में मुख्य मार्ग पर बनी आरसीसी सड़क तेज धमाके साथ फट गई। अचानक हुए इस धमाके से लोग सहम गए। बाहर निकलकर देखा तो सड़क फटी थी। घटना से विभागीय अधिकारी भी हैरान हैं। बताया कि सीसी सड़क चार वर्ष पहले बनी थी। 

10 इंच ऊपर उठ गई सड़क 
कस्बा गवां में गवां-अनूपशहर मार्ग पर नखासा बाजार के पास सड़क फटने की यह घटना रविवार दोपहर दो बजे हुई थी। विष्फोट के चलते सड़क जमीन से 10 इंच ऊपर उठ गई। डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि सड़क की अवधि 5 वर्ष है। सड़क कैसे फटी, जांच कराई जाएगी।

घटना के वक्त नहीं था वाहन 
मेडिकल स्टोर संचालक राजेश शर्मा घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जिस वक्त सड़क तेज आवाज के साथ फटी है, गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, हादसे के बाद से आसपास के लोग दहशत में हैं।

यह हो सकती है वजह 
सड़क फटने की इस घटना से लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश भी अचंभित हैं। कहा, संभवत: सड़क में कहीं गैप रहा होगा और गैस बनने से सड़क फट गई होगी। फिलहाल, जांच के लिए इंजीनियर को भेजा है। घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है। 

5379487