UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया में शनिवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। एनएच-31 पर फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी के पास हुए इस हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। जबकि, एक बच्चे की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।
बलिया जिले में एनएच-31 पर हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। चालक गाड़ी में ही फंस गया था। पुलिस ने केबिन काटकर उसे बाहर निकाला और अस्पतााल पहुंचाया। चिकित्सकों की टीमें घायलों का इलाज कर रही हैं।
मना करने के बाद भी नहीं माने बच्चे
नरही से शनिवार सुबह शहर की तरफ खाली पिकअप जा रही थी। फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के बच्चे इस पर सवार हो गए। इससे पिकअप अनियंत्रित होने लगी। मना करने के बावजूद बच्चे उतरने को तैयार नहीं हुए। फेफना कस्बा व एक पेट्रोल पंप के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई।
पिकअप का टायर फटने से हादसा
मुरादाबाद के पाकबड़ा कस्बे में पिकअप का टायर फट जाने से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग जख्मी हैं। मृतकों में महफूज बेग, मुनव्वर बेग और मतलूब बेग शामिल हैं। जबकि, मुन्ना बेग (65), राना बेग (35), अयाज (45), रईस (45), रफत जहां (35), शबनम (44), हाजी शौकत (60), सुहाना (30), अफजाल बेग (27) और रोशन आरा (50) जख्मी हैं। सभी का उपचार जारी है। सभी लोग रिश्तेदार के निधन पर रामपुर के नरपतनगर गांव जा रहे थे।