Samajwadi Party Candidates List: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की ओर से I.N.D.I. अलायंस को एक और झटका लगा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा के बीच ही समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। सपा प्रत्याशियों की पहली सूची में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव के नाम शामिल हैं। बता दें कि सपा ने पिछला लोकसभा चुनाव मायावती की पार्टी बसपा के साथ मिलकर लड़ा था।
अखिलेश बोले- कांग्रेस के हरी झंडी की जरूरत नहीं
अखिलेश यादव ने सूची जारी होने के बाद कहा- ''पार्टी जो ठीक समझेगी, वही करेगी। कांग्रेस से हरी झंडी लेने की जरूरत नहीं। हम अपने तरीके से उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर निर्णय लेंगे।'' सपा ने यूपी की जिन 16 सीटों के लिए लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए उनमें मैनपुरी से सिटिंग सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल तो बंदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव (चाचा शिवपाल के बेटे) का नाम शामिल किया है।
सपा प्रत्याशियों की पहली सूची
- मैनपुरी से डिंपल यादव (अखिलेश यावद की पत्नी)
- बंदायू से धर्मेंद्र सिंह यादव (चचेरे भाई)
- फिरोजबाद से अक्षय यादव (चचेरे भाई)
- संभल से शफिकुर्ररहमान बर्क
- एटा सीट से देवेश शाक्य
- खीरी से उत्कर्ष वर्मा
- धौरहरा से आनंद भदौरिया
- लखनऊ से विधायक रविदास मेहरोत्रा
- उन्नाव सीट से अन्नु टंडन
- अकबरपुर सीट से राजाराम पाल
- फर्रुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य
- चित्रकूट-बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
- फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
- अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा
- बस्ती रामप्रसाद चौधरी
- गोरखपुर सीट से काजल निषाद
MP में नहीं बन पाई थी बात, पंजाब, बंगाल और बिहार में बिखरा INDIA गठबंधन
समाजवादी पार्टी ने 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था। कुछ माह पहले हुए मप्र के विधानसभा चुनाव में भी दोनों दलों के समझौते के प्रयास होते रहे, लेकिन बात नहीं बन पाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अखिलेश के लिए अमर्यादित शब्द कह दिए, जिसके बाद सपा ने विंध्य बुंदेलखंड और चंबल रीजन की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए, जिससे कांग्रेस का समीकरण बिगड़ गया। हाल ही में बिहार सरकार में सहयोगी रही जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन को झटका देते हुए NDA में शामिल हुई है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यूपी में भी संशय की स्थित दिख रही है।
सपा ने संगठन में भी की नियुक्तियां
समाजवादी पार्टी ने कानपुर के जितेन्द्र अग्निहोत्री प्रदेश सचिव और लखनऊ की अनीता श्रीवास्तव को समाजवादी महिला इकाई की प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने की है।