Suspended for Making REEL: REEL बनाने के शौकीन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सावधान हो जाएं...। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने का यह शौक आपकी नौकरी पर भारी पड़ सकता है। गाजियाबाद में हुई एक घटना इस बात की गवाह है। यहां गाजियाबाद पुलिस के दो सब इंस्पेक्टरों को रील बनाने की कठोर सजा दी गई। एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ सब इंस्पेक्टरों ने REEL बनवाई। एक दो नहीं कई सारी REELबनवाईं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों दरोगा को सस्पेंड कर दिया। प्रॉपर्टी डीलर तो सलाखों के पीछे पहुंच गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। जानें पूरे मामले के पीछे की कहानी...।
जानें वायरल वीडियो में क्या दिख रहा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लोनी क्षेत्र का है। वीडियो में हाईवे के बीच लग्जरी कार खड़ी करके पहले प्रॉपर्टी डीलर उतरता है। फिर दोनों तरफ से सब इंस्पेक्टर उतरते हैं। हाईवे पर पैदल चलते हुए REEL शूट करवाते हैं। दूसरे वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर अपने ऑफिस में कुर्सी पर बैठा है। सब इंस्पेक्टर उसके सामने बैठकर वीडियो बनवा रहे हैं।
यूपी पुलिस ने पहले ही दिए थे निर्देश
दोनों दराेगा के इस तरह के कई और वीडियो सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि दोनों सब इंस्पेक्टरों ने खाकी वर्दी पहनकर ये वीडियो बनवाए हैं। जबकि यूपी पुलिस ने हाल ही में एक SOP जारी कर वर्दी में सिर्फ ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने दोनों को किया सस्पेंड
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू की। पता चला कि वीडियो में दिख रहे ट्रेनी सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र और रितेश को मार्च महीने में गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने में पोस्टिंग दी गई थी। मामले में दोनों ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में दिख रहे प्रॉपर्टी डीलर सरताज को हिरासत में लिया है। सरताज सलाखों में है।