UP Exit Polls 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद बुधवार (20 नवंबर) को एग्जिट पोल सर्वे के नतीजे सामने आए। टाइम्स नाऊ-JVC और Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में बीजेपी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटों पर बढ़त मिल सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी (SP) को तीन सीटें मिलने का अनुमान है।
1) Matrize Exit Poll Result
मैट्रिज ने एनडीए को 7 सीटों और अखिलेश यादव की पार्टी सपा को सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त का अनुमान जताया है।
2) टाइम्स नाऊ-JVC Exit Poll Result
जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 9 में से 6 सीटें मिलने के आसार है, जबकि सपा को तीन सीटें मिल सकती हैं।
बाय इलेक्शन की 9 सीटों पर 90 कैंडिडेट
यूपी उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद यह राज्य में पहला बड़ा पॉलिटिकल टेस्ट है, जो बीजेपी और सपा दोनों के लिए बेहद अहम हैं। उपचुनाव की 8 सीटें तब खाली हुईं, जब मौजूदा विधायक लोकसभा के लिए चुने गए। जबकि सिसामऊ सीट, एसपी विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के बाद रिक्त हुई है।
ये भी पढ़ें... उपचुनाव में वोटिंग के बीच आयोग की बड़ी कार्रवाई, 3 दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मतदान प्रतिशत और स्थिति
- उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम तक औसत 41.92% वोटिंग हुई। कुंदरकी में सबसे ज्यादा 50.03% मतदान हुआ, जबकि गाजियाबाद में सबसे कम 27.44% मतदान हुआ।
- समाजवादी पार्टी ने कुछ इलाकों में मतदाताओं को दबाने और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। चुनाव आयोग ने कानपुर और मुजफ्फरनगर में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। बीजेपी ने बुर्का पहने महिलाओं की पहचान को लेकर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।
लोसकभा चुनाव में आगे निकली थी सपा
2024 के लोकसभा चुनावों में एसपी-कांग्रेस गठबंधन ने यूपी की 80 में से 43 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया। अखिलेश की पार्टी ने मतबूत वापसी करते हुए 37 सीटें और कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं। बीजेपी की सीटें 62 (2019) से घटकर 33 रह गईं।
ये भी पढ़ें... यूपी उपचुनाव में करहल पर वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या, पिता ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप
क्या संकेत देते हैं ये नतीजे?
एग्जिट पोल के अनुसार, योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी को मजबूती मिल सकती है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के लिए यह चुनाव बीजेपी के प्रभाव को चुनौती देने का एक मौका है। उपचुनाव के नतीजे यह संकेत देंगे कि यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक राज्य में 2024 की लोकसभा की गूंज किस हद तक असरदार है।