Gorakhpur Merchant Navy employee Arrest: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक को पाकिस्तानी कनेक्श्नन के चलते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का मानना है कि पिचराइच इलाके में रहने वाला यह आरोपी पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को खूफिया जानकारी शेयर करता था।  उसके बैंक खाते में संदिग्ध तौर पर लाखों के ट्रांजेक्शन की भी सूचना है। 

चार माह से गांव में रह रहा 
पिपराइच थाना क्षेत्र में रहने वाले जिस युवक को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है, वह मर्चेंट नेवी गोवा में तैनात था। परिवार में इकलौता बेटा है। पिता का 15 साल पहले निधन हो गया है। चार माह पहले ही वह गोवा से गांव आया था, तब से यहीं रह रहा है। गुरुवार शाम एटीएस के साथ पिपराइच थाने की पुलिस उसके घर पहुंची और पूछताछ के लिए पहले पिपराइच थाने ले गई। यहां करीब चार घंटे पूछताछ के बाद उसे लखनऊ ले जाया गया है। 

परिजनों ने कार्रवाई पर उठाए सवाल 
युवक के परिजनों ने एसटीएस के संदेह पर सवाल उठाए हैं। उसकी मां ने कहा मेरा बेठा देशभक्त है। वह ऐसा कर ही नहीं सकता। बताया कि पुलिस वालों ने भरोसा दिलाया है कि साइबर क्राइम से जुड़ा मामला है, पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा। युवक को पकड़ने दो गाड़ी से 10 की संख्या में एटीएस के जवान आए थे। 

परिजनों का नंबर भी ले गए ATS के अफसर 
मर्चेंट नेवी के कर्मचारी का एटीएस जिससे लिंक दिखा रही है, वह पाकिस्तानी एजेंट है। पैसे के लेन-देन से जुड़ी जानकारी भी खंगाली जा रही है। ATS के जवान यह भी जानने क प्रयास कर रहे हैं कि सोशल मीडिया में वह कब और क्यों सक्रिय हुआ, लेकिन सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने पर युवक को रात आठ बजे अपने साथ ले गई। एटीएस ने युवक के परिजनों का मोबाइल नंबर भी ले गए हैं।