Logo
UP budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार (18 फरवरी) को पहले दिन जबरदस्त हंगामा हुआ। CM योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायकों पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया। अतुल प्रधान और एमएलसी आशुतोष सिन्हा भी चर्चा का विषय बने रहे।

UP budget Session-2025 : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में पहले दिन जबरदस्त हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायकों के दोहरे चरित्र पर सवाल उठाए। कहा, वह अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन दूसरों के बच्चों के लिए कहते हैं उर्दू पढ़ाओ। 

अतुल प्रधान बेड़ियां पहनकर पहुंचे
इस दौरान मेरठ के सपा विधायक अतुल प्रधान और एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी सबको चौकाया। अतुल प्रधान कैदियों की तरह बेड़ियां पहनकर विधानसभा पहुंचे तो आशुतोष सिन्हा अस्थिकलश लेकर आए।

राज्यपाल ने अधूरा छोड़ा अभिभाषण 

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार (18 फरवरी) सुबह 11 बजे शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया। सपा विधायक हंगामा करने लगे। राज्यपाल करीब 8 मिनट ही अभिभाषण पढ़ पाईं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए खड़े हुए। उन्होंने भोजपुरी, अवधी और बुंदलेखंडी बोली को सदन में सम्मान देने की बात कही। 
  • सीएम योगी आदित्याथ ने कहा, भोजपुरी, अवधी और बुंदलेखंडी बोली हिंदी की ही बेटियां हैं। कोई विधायक हिंदी में फर्राटेदार अपनी बात नहीं रख पा रहा तो वह सदन में भोजपुरी, अवधी और बुंदलेखंडी में भी अपनी बात रख सकेगा। इनकी अकादमी भी बना रहे हैं। 

इस मांग पर बढ़ा विवाद 
मुख्यमंत्री के अकादमी वाले बयान पर सपा विधायकों ने कहा, मुख्यमंत्री जब सभी बोलियों का सम्मान दे रहे हैं तो उर्दू को भी इसमें शामिल कर लीजिए। इस पर सीएम योगी भड़क गए। कहा, सपा विधायकों का यह दोहरा चरित्र है। अपने बच्चों को तो वह इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन दूसरों के बच्चों के लिए कहते हैं उर्दू पढ़ाओ। 

बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं
सीएम योगी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, सपा वाले आमजन के बच्चों को गांव की उस सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, जहां कोई संसाधन ही नहीं है। उन्हें वह मौलवी बनाना चाहते हैं। देश को ‘कठमुल्लापन’ की ओर ले जाना चाहते हैं। सदन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

स्कूलों की हालात खराब
कांग्रेस ने सीएम योगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा-गांव के स्कूलों में संसाधन नहीं हैं। यह बात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्वीकार कर रहे हैं। विधानसभा में खड़े होकर वह कह रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के हालात बहुत खराब हैं। सरकारी स्कूलों में न शिक्षक हैं, न संसाधन और न पढ़ने का बेहतर माहौल। 

केशव मौर्य बोले-माफी मांगे सपा 
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों का आचरण शर्मनाक था। राज्यपाल को अधूरा अभिभाषण छोड़ना पड़ा। अखिलेश यादव और उनके सदस्यों को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। सपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही। 

5379487