Kannauj bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार (7 जनवरी) को सपा नेता कैश खां के मैरिज हाल पर योगी सरकार का 'बुलडोजर' चला। कुछ ही देर में अफसरों की टीम ने मैरिज हाल के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया। दीवारों, खिड़की और दरवाजों को हथौड़े से तोड़ा। बता दें कि अवैध रूप से बने मैरिज हाल के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने कई बार शिकायतें की थीं। PWD और नगर पालिका ने नोटिस दिया था। बावजूद इसके कब्जा नहीं हटाया। मंगलवार को प्रशासन और पुलिस के अफसर दल-बल के साथ पहुंचे और मैरिज हाल को गिराने की कार्रवाई की।
कन्नौज में चला यूपी की योगी सरकार का बुलडोजर...सपा नेता का मैरिज हाल जमींदोज pic.twitter.com/UQWX1MknMK
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) January 7, 2025
सड़क पर कर लिया कब्जा
बालापीर इलाके में सपा नेता कैश खां का मैरिज हाल है। मैरिज हाल के सामने कैश खां का तीन मंजिला मकान है। लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी कि कैश खां के मकान के पीछे पुरातत्व विभाग की प्रतिबंधित जमीन है। इस जमीन पर 10 साल पहले कैश खां ने इरम मैरिज हाल का निर्माण करवाया। लोगों ने शिकायत में यह भी बताया कि कैश खां ने सड़क पर पिलर खड़े करवाकर लेंटर डलवा दिया। अवैध निर्माण को लेकर पुरातत्व विभाग और सिटी मास्टर प्लानर की ओर से कई बार नोटिस भेजा लेकिन कुछ नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें: OYO ने बदले नियम: अनमैरिड कपल्स को नहीं मिलेंगे ओयो रूम्स, चेक इन से पहले देने होंगे यह दस्तावेज
लोगों की शिकायत के बाद एक्शन
लोगों की लगातार शिकायत के बाद PWD और नगर पालिका ने 14 नवंबर 2024 को कैश खां को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था। 3 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। कैश खां ने कोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे कार्रवाई कुछ समय के लिए रुक गई। स्टे खत्म होने के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया। मंगलवार सुबह SDM रामकेश भारी फोर्स के लेकर पहुंचे और मैरिज हाल को गिराने की कार्रवाई की।