Train Accident: उत्तरप्रदेश में फिर ट्रेन हादसा हो गया। रायबरेली में सोमवार देर रात NTPC में कोयला उतारकर जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से रेल इंजन आ गया। दोनों में भीषण टक्कर हो गई। दोनों ट्रैक से उतर गए। ट्रेन एक्सीडेंट में लोको पायलट समेत दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। दोनों केा आवासीय परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया है। CISF के जवान तैनात हैं। रेलवे ट्रैक के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।
जानें कैसे हुआ हादसा
सोमवार देर रात NTPC में बने कोल हैंडलिंग प्लांट में झारखंड के कोयला खदानों से मालगाड़ी कोयला लेकर आई। कोयला उतारने के बाद मालगाड़ी जैसे ही प्लांट से निकली कुछ ही दूरी पर अचानक से सामने से इसी ट्रैक पर रेल इंजन आ गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता मालगाड़ी और रेल इंजन में टक्कर हो गई। दोनों पटरी से नीचे उतर गए। मालगाड़ी इंजन को धकेलते हुए आगे निकल गई। हादसे में इंजन का लोको पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं।
इंजन और ट्रैक को हुआ काफी नुकसान
हादसे में रेल इंजन और रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। मरम्मत का काम शुरू करवा दिया है। हादसे के बाद रेलवे और NTPC के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को सील करते हुए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया है। किसी के भी आने पर रोक लगा दी गई है।
दो हिस्सों में बंट गई थी किसान एक्सप्रेस
25 अगस्त को यूपी के बिजनौर में ट्रेन हादसा हुआ था। 80 की रफ्तार से दौड़ रही किसान एक्सप्रेस हिस्सों में बंट गई थी। इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किमी आगे निकल गया था। 8 डिब्बे पीछे छूट गए थे। गनीमत रही थी कि कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ हुआ था। हादसा मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच सुबह 4 बजे हुआ था।
साबरमती के 25 डिब्बे पटरी से उतरे थे
हाल ही में 17 अगस्त को कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी।वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती ट्रेन के 25 डिब्बे पटरी से उतरे थे। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।