UP Today Weather Update: उत्तर प्रदेश में कोहरे और गलन से लोगों को अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने इस कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कोल्ड डे को IMD का अलर्ट
यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है और ठंड के साथ इन दिनों कोहरा भी मुसीबत की वजह बना हुआ है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने कोल्ड डे को लेकर 29 जिलों व आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें कानपुर देहात, आगरा, मथुरा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, अलीगढ़, हाथरस कासगंज, एटा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बहराइच, औरैया, बरेली और पीलीभीत में अलर्ट किया है।
घने कोहरे से अभी राहत नहीं
मौसम विज्ञान लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को घना कोहरा एक बार फिर अपना असर दिखाएगा। 30 और 31 दिसंबर को भी पूरे प्रदेश में घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
बुंदेलखंड में महसूस होगी गलन
इसके साथ ही झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में इन दिन में लोगों को गलन महसूस होगी। जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। इस दौरान नए साल की शुरुआत बारिश और कोहरे के साथ होने की संभावना जताई गई है।
नए साल में बारिश से बदलेगा मौसम
वहीं नए साल के स्वागत में पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं 2 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वांचल में बारिश के आसार हैं।