UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड का मौसम अब शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा। हालांकि, अभी भी दिन के समय हल्की धूप निकल रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज से (23 दिसंबर) मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है। शनिवार को कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: A dense layer of fog covers the city pic.twitter.com/CezUX71fLQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 23, 2023
23-28 दिसंबर तक पड़ेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में अगले 5 दिनों (23-28 दिसंबर) तक घने से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है। प्रदेश में आज यानी 23 दिसंबर को मौसम पूरी में बदलाव देखने को मिल सकता है। शनिवार को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यहां पड़ सकती है ज्यादा ठंड?
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को जो जिले सबसे ठंडे रहने वाले हैं उनमें कानपुर,अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली और गोरखपुर भी है। इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।