Logo
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शनिवार को सरयू नदी में एक युवक और चार बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से जान चली गई।

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शनिवार को सरयू नदी में एक युवक और चार बच्चों समेत पांच लोग डूब गए। डूबने वालों में दोनों सगे भाई हैं। वहीं, एक युवक इन बच्चों को बचाने में नदी में कूदा मगर तेज बहाव के कारण डूब गया। कड़ी मशक्कत के बाद नदी से दो शव बरामद किया गया हैं। गोताखोर तीन अन्य लोगों की तलाश में जुटे हैं। 

पुलिस के मुताबिक, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव निवासी मोहम्मद शकील के दोनों पुत्र अहमद रजा (15) और हमजा (12) के साथ परिवार के ही महमूद आलम का पुत्र शाफ अहमद और शाफ का मौसेरा भाई अयान (10) शनिवार की दोपहर गांव से करीब 300 मीटर दूर सरयू नदी किनारे गए हुए थे। यहीं पर नदी से कुछ ही दूरी पर मौजूद खेतों के पास महमूद आलम का छोटा भाई नूर आलम (26) थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहा था।

इस दौरान चारों बच्चे नदी में नहाने के लिए कूदे। नहाते-नहाते सभी बच्चे नदी के बीच टापूनुमा रेती पर पहुंच गए और वहां विपरित धारा में फंस गए बताते हैं कि वहां पानी काफी गहरा था जिससे डूबने लगे। अयान की चीख सुनकर गेहूं की मड़ाई कर रहा नूर आलम दौड़ता हुआ नदी किनारे पहुंचा और उसने बच्चों को डूबते देखा तो पानी में छलांग लगा दी लेकिन वह खुद को नहीं बचा सका। पानी में ढूब गया। शोरगुल सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। फौरन स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया। करीब एक घंटे बाद महमूद आलम के पुत्र शाफ अहमद और उसके मौसेरे भाई अयान का शव नदी से बरामद हुआ। बती दें, अयान अपनी मां के साथ दो दिन पहले मौसी के घर आया था। दोनों को सीएचसी टिकैतनगर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पांचों डूबने वाले एक ही परिवार के हैं। नदी में लापता तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

CH Govt hbm ad
5379487