Logo
PM Narendra Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 20 अक्टूबर को वाराणसी से देश के 6 राज्यों को 6,100 करोड़ की सौगात देंगे। दोपहर 2 बजे वह आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय और शाम 4:15 बजे हवाई अड्डों का शुभारंभ करेंगे।

PM Narendra Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर हैं। दोपहर 2 बजे वह आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगे। जबकि, शाम 4:15 बजे वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी काशी से एमपी छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों को 6,100 करोड़ की सौगात देंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी से रीवा, अंबिकापुर, सरसावा हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, वाराणसी हवाईअड्डे में रनवे विस्तार और नए टर्मिनल भवन सहित 2870 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।

MP छत्तीगढ़ को नए एयरपोर्ट की सौगात 
पीएम मोदी आगरा हवाई अड्डे में 570 करोड़, दरभंगा हवाई अड्डे में 910 करोड़ और बागडोगरा हवाई अड्डे में 1550 करोड़ की लागत से नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी रीवा एयरपोर्ट, मां महामाया हवाई अड्डे अंबिकापुर और सरसावा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे। इन हवाई अड्डों से हर साल 2.3 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। 

वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का विस्तार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ की लागत से वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास का शुभारंभ करेंगे। इसे अत्याधुनिक खेल परिसर के तौर पर विकसित किया गया है। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, हॉस्टल, खेल विज्ञान केंद्र, स्टेडियम, इनडोर शूटिंग रेंज, लड़ाकू खेल के मैदान शामिल हैं। पीएम मोदी लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में भी 100 बिस्तरीय छात्रावास और सार्वजनिक मंडप का शुभारंभ करेंगे।

सारनाथ में बौद्ध पर्यटन विकास
प्रधानमंत्री सारनाथ में बौद्ध पर्यटन विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इन विकास कार्यों में पैदल यात्रियों के अनुकूल सड़कों का निर्माण, नई सीवर लाइन और उन्नत जल निकासी व्यवस्था, स्थानीय हस्तशिल्प विक्रेताओं के लिए आधुनिक डिजाइनर वेंडिंग कार्ट के साथ संगठित वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। पीएम मोदी इस दौरान बाणासुर मंदिर और गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्यों, पार्कों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास आदि जैसी कई अन्य पहलों का भी उद्घाटन करेंगे।

5379487