Logo
UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश के बाद गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने तक गर्मी का प्रभाव बरकरार रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर 18 अप्रैल से पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश के बाद गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने तक गर्मी का प्रभाव बरकरार रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर 18 अप्रैल से पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। आंधी- बारिश के साथ ही तेज हवा पूरी तरह से बंद हो गई है। अब गर्मी अपना कहर बरपा रही है। विभाग की माने तो काफी दिनों तक गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 18 से 21 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में धूल भरी तेज हवाएं, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

पश्चिमी यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो 18 अप्रैल को सहारनपुर, बिजनौर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद में बारिश के आसार हैं। इसके बाद बारिश कुछ दिनों के लिए बढ़ सकती है। लेकिन इस दौरान गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 21 अप्रैल से 31 जुलाई तक हीटवेव चलने की संभावना है।

प्रदेश में वाराणसी रहा सबसे अधिक गर्म
सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाराणसी में दर्ज किया गया। जहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रहा। इसके अलावा गोरखपुर और प्रयागराज में भी तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान बस्ती में रहा। जहां 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान सोमवार को पूरे प्रदेश का औसत तापमान अधिकतम 39 और न्यूनतम 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

5379487