Logo
Who is IPS Prashant Kumar: स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं।

Who is IPS Prashant Kumar: उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी IPS प्रशांत कुमार बनाया गया है। आईपीएस प्रशांत कुमार अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे।  वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बात दें कि आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस विभाग में 'सिंघम' के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में आईपीएस प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

प्रशांत कुमार से कांपते है अपराधी 
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के मेरठ कार्यकाल के दौरान बदमाश कांप गए थे। अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने जोन में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया। उनके कार्यकाल में करीब 2273 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 65 अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। 1332 अपराधियों को पैरों में गोली लगी थी।

जानिए आईपीएस प्रशांत कुमार के बारें में बड़ी बातें

  • तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं। 
  • 26 जनवरी 2024 को प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  ये चौथी बार है, जब प्रशांत कुमार को ये मेडल मिला है।
  • कार्यवाहक के तौर पर प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार कार्यवाहक DGP की नियुक्ति हुई है।
  • योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं। स्पेशल डीजी से पहले वे मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं।
  • सीएए, एनआरसी व श्रीराम जन्मभूमि निर्णय के दौरान कानून-व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था को सुनिश्चित किये।

  • वर्ष 2020 में यूपी के के एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर नियुक्त होने के बाद पूरे प्रदेश में सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार अपराध नियन्त्रण, कानून-व्यवस्था, शान्ति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

5379487