Logo
Aadhar Ration Card Link: यहां हम आपको राशन कार्ड को ऑनलाइन आधार से लिंक करने की प्रोसेस बता रहे है। इसके जरिए आप केवल 5 मिनट में घर बैठे राशन को आधार से लिंक कर सकते हैं।

Aadhar Ration Card Link: आधार कार्ड हमारा पहचान पत्र होने के साथ ही बेहद जरूरी दस्तावेज हैं। इसकी जरूरत लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यों में पड़ती है। ऐसे ही अब राशन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी हो गया है। ऐसे में यदि आप भी राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए नगर निगम और सरकारी दफ्तरों चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गए है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। आज हम आपको ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक कराने की ऑनलाइन ऐसी आसान प्रोसेस के बारें स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे। जिसके जरिए आप केवल 5 मिनट में घर बैठे अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कर लेंगे। आइए तो जनते हैं...

Aadhar-Ration कार्ड Link के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए घर के मुखिया के आधार कार्ड की फोटोकॉपी रखें। 
साथ ही अपने सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी रखें। 
इसके अलावा वेरिफिकेशन के लिए राशन कार्ड की ओरिजनल कॉपी और फोटोकॉपी दोनों को रखें। 
साथ ही घर के हेड का पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक की रिपोर्ट रखें। 

ऐसे करें Ration Card को Aadhar से Online Link

  1. राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए  सबलसे पहले अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) और उपभोक्ता मामले विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाएं। 
  2. यहां आधार कार्ड सर्विस टैब पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद यहां अपनी राशन कार्ड नंबर, मुखिया का नाम और अन्य मांगी गई जरूरी डिटेल्स को अच्छे से भरें। 
  4. डिटेल्स को फिल करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके पास बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण या फिर ओटीपी आएगा। 
  5. सक्सेसफुली वेरिफिकेशन होने पर आपके पास राशन कार्ड से आधार लिंक की पुष्टि के लिए एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। 
  6. इस प्रकार आप मात्र 5 मिनट में राशन को आधार से लिंक कर सकते हैं। 

नोट:- भविष्य में संदर्भ के लिए कंफर्मेशन का रिकॉर्ड रखें।

ये भी पढ़ेः- WhatsApp Chanel: कैसे बनाएं व्हाट्सऐप चैनल, लोगों को ऐड करना बड़ा है आसान; बस फॉलो करें ये स्टेप 

5379487