Amazon Prime Day Sale: क्या आप कोई 10 हजार रुपए से कम कीमत वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी हैं। अमेजन की अमेजन प्राइम डे सेल 2024 लाइव हो चुकी हैं, जो 21 जुलाई तक चलेगी। इस 48 घंटे की सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं। यहां हम आपके लिए इस सेल में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स को लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपए से कम है। चलिए अब इन स्मार्टफोन्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Z9 Lite
हमारी लिस्ट में ये पहला फोन है, जिसे आईक्यू ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप के साथ आता है। वर्तमान में यह फोन अमेजन पर केवल 9,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP+2MP का कैमरा लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है।
POCO M6 Pro 5G
POCO का ये स्मार्टफोन इस समय अमेजन पर 9,998 रुपए में मिल रहा है। ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है।
Redmi 13C 5G
Redmi 13C 5G का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट पर रन करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर के लिए डिवाइ में 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती हैं। प्राइम डे सेल में यह फोन 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मात्र 9,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है।
Nokia G42 5G
अमेजन प्राइम डे सेल में Nokia G42 5G फोन को किफायती कीमत पर खरीदने का आपके पास शानदार मौका है। यह फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस कैमरा मिलता है। जबकि सेल्फ के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 9,499 रुपए है।
ये भी पढ़े-ः TCL art TV A300 series लॉन्च: 144Hz मैट डिस्प्ले इफ़ेक्ट के साथ मिलेगा अल्ट्रा-थिन वायरलेस स्पीकर; देखें कीमत