Logo
Apple आज रात 10:30 बजे IST पर 'Glow Time' इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज समेत Apple वॉच अल्ट्रा 3 और AirPods 4 को पेश किया जाएगा।

iphone 16 launch: आईफोन लवर्स लंबे समय से iphone 16 Series का इंतजार रहे थे, जो आज थम जाएगा। क्योंकि आज रात 10:30 बजे IST पर होने वाले 'Glow Time' इवेंट में Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश करेगा। हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने डिवाइस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अफवाहों और लीक से इनके डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर और कीमत के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। तो आइए लॉन्चिंग से पहले जान लें कि नए लाइनअप में क्या कुछ नया मिलने वाला है और इनकी कीमत कीतनी होने वाली है।

iPhone 16 की भारत में संभावित कीमत
टिप्स्टर Apple Hub के अनुसार, iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतें पिछले साल की तरह ही रहने की संभावना है। iPhone 16 की कीमत $799 (लगभग ₹79,990) और iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग ₹89,990) होने की उम्मीद है। भारत में हाल ही में मोबाइल फोन पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की गई है, जिससे संभावना है कि भारत में iPhone 16 Series की कीमतें थोड़ी कम  देखने को मिल सकती है।

iPhone 16 का डिजाइन
आईफोन 16 के डिजाइन में इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार Apple फिर से वर्टिकल कैमरा लेआउट पर लौट रहा है, जैसा कि iPhone X और iPhone 12 में देखा गया था। इस नए लेआउट की मदद से iPhone 16 और iPhone 16 Plus में स्पैटियल वीडियो को कैप्चर करने की क्षमता भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Realme Buds N1 40 घंटे की बैटरी लाइफ और IP55 रटिंग के साथ लॉन्च, कीमत इतनी

इसके साथ ही, कहा जा रहा है कि कंपनी म्यूट बटन को हटाकर Action बटन दे सकती है, जो पहले iPhone 15 Pro मॉडल्स में पेश किया गया था। इसके अलावा, एक नया कैप्चर बटन भी जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर वीडियो रिकॉर्डिंग, जूम और फोकस को कंट्रोल कर सकेंगे।

iPhone 16 प्रोसेसर
Apple के नए iPhone 16 मॉडल्स में सभी वेरिएंट्स में A18 चिपसेट का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। इससे डिवाइस में Ai से जुड़े टास्क्स को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा। हालांकि, iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स में बेहतर GPU परफॉर्मेंस और अधिक क्लॉक स्पीड दी जा सकती है। इसके अलावा, संभावना है कि RAM को 6GB से बढ़ाकर 8GB किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरे के साथ Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन लॉन्च, जानिए कीमत

iPhone 16 के कैमरे में भी होगा बदलाव
वैसे तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले साल की तरह ही 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस कैमरे में f/1.6 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो जूम की सुविधा होगी। लेकिन, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस को f/2.2 अपर्चर के साथ थोड़ा अपग्रेड किया किए जाने की संभावना है, जिससे कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर की जा सकेगी। इसके अलावा, एक और खास बात यह है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट भी मिल सकता है, जो पहली पहली बार ऐसा होगा।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel की हेकड़ी निकालने आया BSNL Live TV App, Google Play Store से होगा डाउनलोड, जानें खासियत

iPhone 16 स्क्रीन
Apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट बरकरार रखा जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार माइक्रो-लेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डिस्प्ले की ब्राइटनेस बढ़ा सकता है और पावर कंजम्पशन को कम कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Infinix XPad की लॉन्च डेट कंफर्म, स्पेक्स आए सामने, मिलेगी 7,000mAh बैटरी

आईफोन 15 की कीमत हो जाएगी कम
आपको बता दें कि जब भी Apple की ओर से आईफोन की नई सीरीज लॉन्च की जाती है, तो कंपनी पुराने मॉडल्स की कीमत कम कर देती है। जब Apple ने iPhone 14 Series को लॉन्च किया गया तो iPhone 13 Series की कीमत 10000 रुपए कम कर दिए थे। इसी तरह, कंपनी ने जब iPhone 15 को लॉन्च किया था, तब iPhone 14 के दाम 10000 रुपए कम कर दिए थे। ऐसे में पूरी संभावना है कि आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 15 की कीमत 10000 रुपए घटा सकती है।

ये डिवाइसेस भी होंगे लॉन्च
Apple 'Glow Time' इवेंट में संभवतः अपने प्रोडक्ट्स लाइनअप में कुछ और डिवाइसेस को भी लॉन्च कर सकता है। इसमें दो AirPods 4 वेरिएंट, एक Watch SE 3, Watch Series 10 और Watch Ultra 3 शामिल है।

5379487