Apple M4 MacBook Air First Sale: Apple ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाज़ार में आधिकारिक तौर पर M4 संचालित MacBook Air लॉन्च किया था। अब इस नई मैकबुक की पहली सेल शुरु हो गई। सेल में ग्राहक इस पावरफुल और एडवांस फीचर्स से लैस मैकबुक को सिर्फ़ 89,900 रुपए में खरीद सकते हैं। पहली सेल के तहत, कंपनी इस नई मैकबुक पर पूरे 10 हजार रुपए का तत्काल डिस्काउंट दे रहा है। आइए अब इस लेटेस्ट मैकबुक के ऑफर डिस्काउंट और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Apple M4 MacBook Air: पहली सेल
क्यूपर्टिनो स्थित दिग्गज कंपनी का नया M4 MacBook Air वर्तमान में आधिकारिक apple.com पर सिर्फ ₹89,900 में बिक रहा है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत ₹99,900 थी। इस डील का लाभ उठाने के लिए, उपयोगकर्ताओं को बस एक Amex, ICICI, या Axis Bank क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है, जिसके माध्यम से ₹10,000 का तत्काल कैशबैक मिलेगा। खरीदार इस डील को 24 महीने तक की नो-कोस्ट EMI पेमेंट प्लान पर भी प्राप्त कर सकते हैं। तो, ₹10,000 के तत्काल कैशबैक का लाभ पाने के लिए बस लेन-देन पूरा करना होगा।
ये भी पढ़े-ः Vivo ने चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा फोन: दमदार बैटरी और 8Gb रैम से है लैस! जानें डिटेल्स
दिलचस्प बात यह है कि फ्लिपकार्ट इस ही मॉडल को और भी बेहतर डील में बेच रहा है। M4 MacBook Air उन उपयोगकर्ताओं के लिए ₹86,068 में उपलब्ध है, जो ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड का उपयोग करते हैं। ऐसे में Apple MacBook Air अपनी अमेरिकी कीमत से भी सस्ता है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, नवीनतम MacBook Air में Apple M4 प्रोसेसर है, जो 16GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
यह प्रोसेसर न्यूरल इंजन को अपग्रेड करके M3 चिप पर अपग्रेड किया गया है। Apple ने फ्रंट फेसिंग वेबकैम को भी 12MP शूटर में अपडेट किया है। इन सभी बेहतरीन स्पेक्स के बावजूद, MacBook Air की लॉन्च कीमत अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक किफायती है।