Logo
ASUS Chromebook CM14 : ASUS ने अपने बेहतरीन बजट रेंज वाले ASUS Chromebook CM14 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत एक मिड रेंज मोबाइल जितनी है लेकिन इसके फीचर ऐसे हैं कि आप इसे खरीदना चाहेंगे।

ASUS Chromebook CM14 : Asus ने अपने नए क्रोमबुक Chromebook CM14 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में स्लीक डिजाइन के साथ 180-डिग्री ले-फ्लैट हिंज, एक 14-इंच का डिस्प्ले और सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस डिवाइस को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक यूज किया जा सकता है। इसमें शानदार बैटरी मिलेगी। ASUS Chromebook CM14 (CM1402C2MA) को अमेजन से 26,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे ग्रैविटी ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

अब जानिए स्पेसिफिकेशन्स
इस क्रोमबुक को स्लीक डिजाइन वाला बनाया गया है। इसकी थिकनेस 18.3mm है। इसमें 250nits पीक ब्राइटनेस और 1,920 x 1,080 (फुल HD+) पिक्सल के साथ 14-इंच LED बैकलीट एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। 

इस लैपटॉप में ARM Mali-G52 MC2 GPU ग्राफिक्स के साथ MediaTek Kompanio 520 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज दिया गया है। ऑडियो के लिए इस लैपटॉप में बिल्ट-इन स्पीकर्स और कंबाइंड हेडफोन/माइक्रोफोन जैक दिया गया है।

एक बार चार्ज करो, 15 घंटे की छुट्टी 

ये डिवाइस Chrome OS पर चलता है। इसमें 42WHrs, 2S1P, 2-cell Li-Ion बैटरी दी गई है। दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 15 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा लैपटॉप में बिल्ट-इन वेबकै और प्राइवेसी शटर जैसे फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे। 

5379487