Logo
ASUS New AI Laptop launch: Asus ने भारत में दो नए लैपटॉप, ProArt PZ13 और Vivobook S 15 OLED को लॉन्च कर दिया है। दोनों डिवाइस OLED डिस्प्ले और 70Wh की बैटरी से लैस है।

ASUS New AI Laptop launched: Asus ने भारत में दो नए लैपटॉप, ProArt PZ13 और Vivobook S 15 OLED को लॉन्च कर दिया है। दोनों डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X प्लस प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। नए लैपटॉप का उद्देश्य क्रिएटर्स और पेशेवरों के लिए तैयार किए गए AI-संचालित फीचर्स के साथ बेहतरीन प्रदर्शन देना है। कंपनी दावा है कि इन लैपटॉप में वाइब्रेंट Asus Lumina OLED है। यहां हम इन लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। 

Asus ProArt PZ13 और Vivobook S15 OLED लैपटॉप: कीमत और उपलब्धता
Asus ProArt PZ13 की कीमत 1,39,990 रुपये है, जबकि Vivobook S15 OLED की कीमत 1,04,990 रुपये है। इच्छुक खरीदार Asus ई-शॉप, Flipkart और Amazon के माध्यम से ऑनलाइन और Asus स्टोर और अधिकृत डीलरों के माध्यम से ऑफ़लाइन नए लैपटॉप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेः-  Apple AirPods 4 लॉन्च: हैंड्सफ्री कंट्रोल, नॉइज कैंसिलेशन के साथ मिलेगी 30 घंटे की बैटरी; जानिए कीमत 

Asus ProArt PZ13 और Vivobook S15 OLED लैपटॉप: स्पेसिफिकेशन

Vivobook S 14 OLED 
ASUS Vivobook S 14 OLED का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है और इसमें 16GB LPDDR5X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X प्लस प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 15.6 इंच की 3K (2,880x1,620 पिक्सल) ल्यूमिना OLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 600nits तक है।

ये भी पढ़ेः- Redmi Note 14 में मिलेंगे iPhone 16 जैसे तगड़े फीचर, कंपनी ने टीज कर किया कंफर्म

लैपटॉप में 1TB SSD स्टोरेज है और इसमें दो USB 4.0 Gen 3 Type-C पोर्ट, दो USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट और एक HDMI 2.1 पोर्ट है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर भी है। कंपनी ने Vivobook S15 को फुल-HD इंफ्रारेड कैमरा से लैस किया है जो Windows Hello को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3-सेल 70Wh की बैटरी लगाई है, जो 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। इसके अलावा, इसका माप 352.6x227x15.9 मिमी है और इसका वजन 1.42 किलोग्राम है।

Asus ProArt PZ13
दूसरी ओर, Asus ProArt PZ13 एक डिटैचेबल लैपटॉप है जो उसी आर्म-आधारित प्रोसेसर द्वारा संचालित है। ताइवानी फर्म के Copilot+ PC वर्शन में 16GB LPDDR5X RAM, 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 13.3-इंच 3K (2,880×1,880 पिक्सल) Lumina OLED टचस्क्रीन, Asus Pen 2.0 स्टाइलस सपोर्ट और 500nits तक की पीक ब्राइटनेस है। इसका माप 297×202.9×14.7 मिमी है और इसका वजन 0.89 किलोग्राम है।

य़े भी पढ़ेः- एप्पल ने एक साथ 4 गैजेट्स किए लॉन्च, शो स्टीलर रहा आईफोन 16 सीरीज; देखें सभी डिटेल 

नए मॉडल में आपको 1TB SSD स्टोरेज, दो USB 4.0 टाइप-सी पोर्ट और एक SD कार्ड रीडर मिलता है। डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 7 शामिल हैं। कंपनी ने नए लैपटॉप को 70Wh की बैटरी से लैस किया है।

5379487