Logo
Best 5G Phone Under 10000: यहां हम पांच ऐसे पावरफुल 5G फोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। साथ ही ये सभी फोन शानदार कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं।

Best 5G Phone Under 10000: अगर आप बजट के कारण 5G फोन नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए अब निराश होने की जरूरत नहीं है। भारतीय बाजार में कई दमदार फीचर्स वाले धांसू 5G फोन आ चुके हैं, जो 10 हजार रुपए से भी कम में मिल जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ऐसे ही टॉप 5 फोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं...

1. Samsung Galaxy F14 5G
सैमसंग गैलेक्सी F14 5G की शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं ऑफर के समय इस फोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

खासियतों की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी F14 5G Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें वॉटर ड्रॉप डिजाइन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले है। फोन के पीछे 50MP का डुअल कैमरा सिस्टम है, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी पैक है।

2. POCO M6 Pro 5G
पोको का यह स्मार्टफोन 9,499 रुपए की शुरुआती कीमत में Flipkart पर मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन खूबसूरत दो कलर ऑप्शनः Forest Green और Power Black में आता है।

जहां तक बात पोको एम6 5जी के स्पेसिफिकेशन की है, तो आपको इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जो बेहतरीन वीडियो अनुभव प्रदान करता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यानी आपको इस फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ भरपूर स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा, इस फोन में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल होता है।

3. LAVA Blaze 2 5G
लावा का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 10,048 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा। फोन को आप Glass Black, Glass Blue, Glass Lavender और Glass Orange कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.56 इंच Full HD+ Display है, जो वीडियो को बेहतरीन क्वालिटी में प्रदर्शित करता है। इसमें 50MP का रियर कैमरा और 5000 mAh की बैटरी है।

4. itel P55 5G
10 हजार रुपए से कम कीमत में itel P55 5G फोन भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह स्मार्टफोन 9,478 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसमें 6.6 इंच HD+ Display, 50MP Rear Camera और 5000 mAh की बैटरी है। साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 Processor है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को Dark Blue, Galaxy Blue और MINT कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

5. Motorola G34 5G
आपके लिए मोटोरोला का G34 5G फोन भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह फोन आपको 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा। लेकिन ऑफर्स का लाभ लेकर इसे 10 हजार रुपए से कम में खरीदा सकता है। स्पेसिफिकेशन की  बात करें तो मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच की HD+ स्क्रीन है। कैमरे के मोर्चे पर इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप (50MP + 2MP) और 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी और Snapdragon 695 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

5379487