OnePlus 12R Avialable Huge Discount: OnePlus 12R इस साल लॉन्च किए गए 'फ्लैगशिप किलर' डिवाइस की सीरीज़ में पहला फोन था, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 5,500mAh की बैटरी और बड़ा AMOLED डिस्प्ले है। शुरुआत में भारत में ₹40,000 के आसपास लॉन्च किया गया था। लेकिन अब OnePlus 12R अमेजन की ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale ) में बैंक ऑफ़र के साथ मात्र ₹32,999 की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। यदि आप भी वनप्लस का कोई नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार OnePlus 12R का ऑफर प्राइस औऱ फीचर्स देख सकते हैं। आइए जानें...
OnePlus 12R की कीमत में भारी कटौती
अमेजन पर इस वक्त OnePlus 12R को 8GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹35,999 की कीमत पर लिस्ट किया गया है। वहीं, 8GB RAM/256GB स्टोरेज वैरिएंट को ₹38,999 और 16GB RAM/256GB स्टोरेज वैरिएंट को ₹40,999 में लिस्ट किया गया है। हालाँकि, Amazon OneCard, Federal Bank और RBL Bank के क्रेडिट कार्ड पर ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे वनप्लस 12आऱ के बेस वेरिएंट की कीमत महज 32,999 रुपए रह जाती है। साथ ही फोन के अन्य दो वैरिएंट को भी मात्र ₹35,999 और ₹37,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। चलिए अब एक नजर डिवाइस के फीचर्स पर भू डाल लेते हैं।
ये भी पढ़ेः- HONOR 200 Lite 5G: ₹6000 की भारी छूट के साथ मिल रहा 108MP कैमरा फोन; अमेजन पर खरीदने उमड़े लोग
OnePlus 12R की स्पेसिफिकेशन:
OnePlus 12R में LTPO तकनीक के साथ 6.78-इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले है, जो डायनामिक 1-120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और हुड के नीचे एड्रेनो 740 GPU है। यह 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
OnePlus 12 में 100W SUPERVOOC चार्जर के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए NFC और IP64 रेटिंग का भी सपोर्ट है। वनप्लस ने वनप्लस 12आर के लिए एंड्रॉइड 15 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 15 के लिए स्टेबल अपडेट पहले ही जारी कर दिया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो वनप्लस 12आर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ 50MP का सोनी IMX890 मुख्य सेंसर है, साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल अटेंड करने के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है।