boAt Nirvana X TWS Earbuds: boAt ने भारत में अपनी नई ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स ल़ॉन्च करने के लिए तैयार है। इन बड्स का नाम boAt Nirvana X TWS है। कंपनी ने अब आधिकारिक रूप से इन बड्स की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने नए ईयरबल्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत पहले ही कंफर्म हो दिए हैं। ऐसे में हम यहाँ आपको इन ईयरबड्स की लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
boAt Nirvana X TWS के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
कंपनी ने हाल ही में boAt Nirvana X TWS को भारतीय बाजार में X-Ceptional Sound और X-Treme Clarity के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें Knowles Balanced Armature Drivers भी हैं। boAt का यह नया वायरलेस ईयरबड्स 20 फरवरी 2025 को लॉन्च होगा और इसमें स्पैटियल ऑडियो, 10mm डायनैमिक और Knowles HiFi Balanced Armature ड्राइवर्स जैसी आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।
क्वाड माइक सिस्टम के साथ, Nirvana X TWS में AI-ENx टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इन ईयरबड्स में एडैप्टिव EQ, LDAC मोड, बीस्ट मोड (गेमिंग के लिए लो लेटेंसी), ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर और इन-ईयर डिटेक्शन का सपोर्ट है। एक पूर्ण चार्ज पर, Nirvana X TWS 40 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक ऑफर करता है, और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसके डिज़ाइन की बात करें तो यह इन-ईयर डिज़ाइन और स्टेम बॉडी के साथ आता है, और इसमें IPX5 रेटिंग के साथ पानी प्रतिरोध क्षमता भी है।
boAt Nirvana X TWS: कीमत और उपलब्धता
boAt Nirvana X TWS 20 फरवरी को कई रंग विकल्पों में लॉन्च होगा। इनमें Galactic Red, Cosmic Onyx, Mist Blue, और Smoky Amethyst कलर ऑप्शन शामिल है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत ₹2,799 है, जबकि इसकी आधिकारिक लिस्टिंग कीमत ₹8,990 है। ये ईयरबड्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon इंडिया और Flipkart से खरीदे जा सकते हैं। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने नई Nirvana x Dhruv Kapoor ऑडियो लाइन भी घोषित की है।