BSNL ₹1499 Plan: सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) अपने ग्राहकों को बेहद किफायती दरों पर सेवाएं दे रहा है। इस बीच कंपनी ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लेकर आई है, जिससे आप एक बार रिचार्ज करके पूरे सालभर तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं। BSNL ने इस प्लान को ₹1499 की कीमत पर पेश किया गया है, जो पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके साथ इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल्स और 24GB FUP (फेयर यूज पॉलिसी) डेटा भी मिलता है।  

BSNL ₹1499 प्रीपेड प्लान के फायदे 
BSNL का ₹1499 प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल्स और 24GB FUP डेटा मिलता है। यदि आप यह डेटा समाप्त कर लेते हैं, तो आप अतिरिक्त डेटा वाउचर्स के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः Whatsapp ला रहा नया फीचर: अब पर्सनल चैट्स में मिलेगी रिमाइंडर और मीटिंग्स शेड्यूल की सुविधा; जानें क्या होगा फायदा  

वैकल्पिक प्लान्स
अगर ₹1499 का प्लान महंगा लगता है, तो BSNL कुछ किफायती विकल्प भी प्रदान करता है। अगर आप सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS लाभ चाहते हैं, तो BSNL ₹99 और ₹439 के दो प्रीपेड प्लान्स प्रदान करता है।

  • ₹99 प्लान की वैधता 17 दिन है, और इसमें डेटा की कोई सुविधा नहीं है।
  • ₹439 प्लान की वैधता 90 दिन है, और इसमें भी डेटा नहीं दिया जाता है।

असल में, ₹99 प्लान में यूजर्स को SMS की सुविधा भी नहीं मिलती है, लेकिन अगर आप पोर्ट-आउट मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप 1900 पर SMS भेज सकते हैं, लेकिन इसमें सामान्य SMS शुल्क लागू होंगे।