BSNL rs 153 Prepaid Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें 26GB डेटा का लाभ और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इस प्लान की वैधता 26 दिन रखी गई है। ऐसे में अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं, तो आपके लिए यह प्लान बेहद खास हो सकता है।
हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा यह प्रीपेड प्लान 4G मोबाइल फोन यूजर्स के लिए है। इसका मतलब ये है कि आपको इस प्लान में 5G कनेक्टिविटी का लाभ नहीं मिलेगा।
#बीएसएनएल का किफायती रिचार्ज ....
— BSNL BIHAR (@BSNL_BIHAR) December 14, 2024
26 जी बी डाटा और असीमित कॉल , पूरे 26 दिनों के लिए सिर्फ 153/- रु में । #BSNL4G #bsnlrecharge #AffordableRecharge pic.twitter.com/U9JqUKtx3C
बीएसएनएल की ओर क्यों रूख कर रहे हैं ग्राहक?
भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो और एयरटेल ने इस वर्ष अपने प्लान्स की कीमतों में लगभग 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद से ग्राहक लगातार बीएसएनएल की ओर रूख कर रहे हैं। बीएसएनएल जियो, एयरटेल और वीआई के मुकाबले काफी सस्ता प्लान ऑफर कर रहा है। यही वजह है कि हाल के महीनों में इसके ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होते देखा गया है।