Logo
BSNL 4G Plan: बीएसएनएल ने एक नया 4G प्लान पेश किया है, जो 75 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और ढ़ेर सारा डेटा मिलता है।

BSNL 4G Plan: बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान पेश किए हैं। कंपनी का यह नया प्लान 4G यूजर्स के लिए है, जिसकी कीमत 499 रुपए है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर लंबी वैधता के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है।

BSNL 4G रिचार्ज प्लान्स
बीएसएनएल ने देशभर के कई स्थानों पर 4G सेवाएं शुरू कर दी हैं और कंपनी का लक्ष्य है कि 2025 के मध्य तक पूरे भारत में 4G सेवाएं उपलब्ध हों। मौजूदा बीएसएनएल ग्राहकों या जो ग्राहक बीएसएनएल में स्विच करने की सोच रहे हैं, उनके लिए BSNL का 499 रुपए वाला 4G रिचार्ज प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। 75 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा।

 इसके अलावा, यूजर्स को इस प्लान के साथ 3GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस फ्री जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord Buds 3 भारत में लॉन्च; देखें कीमत-फीचर 

गांव-गांव पहुंचेगा BSNL का 4G नेटवर्क
टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की है कि BSNL 2025 के मध्य तक 1,00,000 4G टॉवर्स लगाएगा, जिससे 25,000 गांवों में टेलीकॉम कनेक्टिविटी मिल सकेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन गांवों में अभी तक टेलीकॉम और मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं है, उन्हें BSNL द्वारा जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Samsung ने मात्र ₹7,999 में लॉन्च किया लेदर पैटर्न डिजाइन वाला पावरफुल Smartphone, चेक करें फीचर्स

बीएसएनएल का लक्ष्य है कि 2024 की दिवाली तक 75,000 4G साइट्स लगाए जाएं, जिनमें से अब तक केवल 25,000 साइट्स स्थापित हो चुकी हैं। भारत अपने 4G नेटवर्क को स्वदेशी रूप से विकसित करने पर जोर दे रहा है, और BSNL इस दिशा में नेतृत्व कर रहा है। साथ ही, BSNL 5G नेटवर्क की टेस्टिंग भी कर रहा है। बीएसएनएल की 4G सेवाओं के लिए TCS, C-DoT, और Tejas Networks तकनीकी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

5379487