Logo
CULTSPORT Forge XR launched in india: स्पोर्ट ब्रांड कल्टस्पोर्ट्स ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच CULTSPORT Forge XR को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह घड़ी 100 से अधिक स्पोर्ट्स और 8 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आती हैं।

CULTSPORT Forge XR launched in india: Cult.sport ने अपनी स्मार्टवॉच की Forge सीरीज में विस्तार करते हुए एक नई स्मार्टवॉच CULTSPORT Forge XR को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह नॉच खासकर स्पोर्ट्स और फिटनेस के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की हैं। यह मॉडल हाल ही में लॉन्च किए गए Ranger XR1 के अपेटेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। इसमें आउटडोर और स्पोर्ट्स एक्टिवी के लिए डिजाइन किया गया है। इस डिवाइस में मजबूत, रग्ड डिजाइन और बिल्ट इन बैरोमीटर और कंपास सेंसर भी मिलता है।

CULTSPORT Forge XR में क्या हैं खूबियां? 
CULTSPORT Forge XR स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 700 निट्स पीक ब्राइट्नेस को सपोर्ट करता है। साथ ही वॉच में कस्टमाइजेबल वॉचफेस का सपोर्ट भी मिलता है। मजबूत के लिए इसमें मेटल केसिंग का उपयोगह किया गया है और यह बैरोमीटर, अल्टीमीटर और कंपास जैसे आवश्यक आउटडोर सेंसर से लैस है। Forge XR की एक प्रमुख विशेषता इसकी ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है।  यह यूजर्स को बिल्ट-इन डायल पैड का उपयोग करके सीधे घड़ी से फ़ोन कॉल करने की अनुमति देती है।

1 हफ्ता बिना चार्जिंग की टेंशन के बेधड़क घड़ी का करें उपयोग
कल्टस्पोर्ट फोर्ज एक्सआर स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है। इस वॉच से यूजर्स हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन, स्टेप्स और स्लीप जैसे पैरामीटर को ट्रैक कर सकते हैं। इसमें 300mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 8 दिनों तक चल सकती हैं। 

CULTSPORT Forge XR स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता
CULTSPORT Forge XR को कंपनी ने ब्लैक, ग्रीन, नियॉन ग्रीन और ऑरेंज कलर्स में पेश किया है। इसकी कीमत 2499 रुपये है और यह 28 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इच्छुक कस्टर्मस इसे Amazon.in पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और 200 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। 

5379487