Flipkart Monumental Sale is live: Flipkart ने अमेजन को टक्कर देने के लिए अपनी साल 2025 की पहली Monumental Sale को लाइव कर दिया है। हालांकि यह सेल फिलहाल फ्लिपकार्ट के Plus सदस्य के लिए लाइव है, जिसमें तमाम प्रोडक्ट पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस सेल में, Plus मेंबर्स अन्य यूजर्स से पहले एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जबकि सेल 13 जनवरी की मध्यरात्रि से सभी यूजर्स इस सेल का फायदा उठा सकेंगे। सेल में आईफोन से लेकर कई प्रीमियम ब्रांडे के फोन को तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। साथ ही टीवी, किचन अप्लांयसेज, TWS ईयरबड्स, स्मार्ट गैजेट्स और फैशन-ब्यूटी पर भी जबरदस्त ऑफर मिलने वाली है।
Flipkart Monumental Sale में क्या है खास?
फ्लिपकार्ट की सेल में दिलचस्प बात है कि ग्राहकों को रिवोल्यूशनरी और रश ऑवर जैसी डील्स का भी फायदा मिलेगा। रिवोल्यूशनरी डील के तहत ग्राहक मात्र ₹76 की कीमत पर दैनिक डील्स का लाभ उठा पाएंगे, जो शाम 6 बजे उपलब्ध होंगी। वहीं, रश ऑवर की विशेष डील्स रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिससे जल्दी उठने वाले खरीदार सीमित समय के लिए शानदार ऑफर का लाभ उठा सकेंगे
इन डील्स को मिस न करें:
Apple iPhones पर छूट:
- iPhone 16 (128GB): ₹63,999
- iPhone 16 Pro: ₹1,02,999
- iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 13 जैसे पुराने मॉडल्स पर भी भारी कीमत में कटौती की संभावना है।
Galaxy डिवाइस पर छूट:
- Galaxy S24 Plus (256GB): ₹59,999
- Galaxy S24, Galaxy S23 और अन्य Galaxy सीरीज के मॉडल्स पर भी शानदार छूट मिलेगी।
अन्य स्मार्टफोन डील्स:
Motorola, Xiaomi, Poco, Vivo, और iQoo डिवाइस पर भी छूट मिल रही है।
अन्य प्रोडक्टस:
यदि आप कोई नया लैपटॉप्स, TWS ईयरबड्स, स्मार्ट गैजेट्स, होम एप्लायंसेस, स्मार्ट टीवी को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो तैयार हो जाएं। यह आपके लिए बेहतरीन टेक डील्स पाने का सही मौका है। इन विशाल छूटों का लाभ उठाने के लिए इसे मिस न करें!