Logo
Flipkart Monumental Sale: फ्लिपकार्ट ने अपनी रिपब्लिक डे सेल शुरू कर दी है। सेल में आईफोन 16 सीरीज पर 12 हजार रुपए की बंपर छूट मिल रही है।

Flipkart Monumental Sale: फ्लिपकार्ट ने अपनी रिपब्लिक डे सेल शुरू कर दी है, जिसे "मोन्यूमेंटल सेल" कहा जा रहा है। यह सेल वेबसाइट पर लाइव है और 19 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल अवधि में फ्लिपकार्ट iPhone 16 सीरीज़ और अन्य लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट देने का वादा कर रहा है। हालांकि, फ्लिपकार्ट की ई-कॉमर्स साइट पर त्योहारों के दौरान डील की कीमतों में बदलाव का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, इसलिये यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता कि कीमतें रिपब्लिक डे सेल के आखिरी दिन तक वैसी की वैसी रहेंगी या नहीं।

हालिया "मोन्यूमेंटल सेल" के दौरान, फ्लिपकार्ट iPhone 16 सीरीज़ पर 12,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। चलिए, हम पहले स्टैंडर्ड मॉडल की डील कीमत पर नजर डालते हैं और फिर अन्य iPhone डील्स भी देखते हैं।

iPhone 16 का ऑफर प्राइस 
iPhone 16 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 67,999 रुपए है, जो बिना किसी शर्त के 12,000 रुपये की फ्लैट छूट के साथ उपलब्ध है। यह डिवाइस भारत में 79,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। लेकिन, ध्यान रखें कि यह कीमत फिलहाल केवल फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर दिखाई दे रही है, जबकि वेबसाइट पर इसकी कीमत 69,999 रुपए दिख रही है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड जैसे बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।

ये भी पढ़े-ः Huawei Band 9 भारत में लॉन्च: 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे बेहतरीन हेल्थ फीचर्स; देखें कीमत

iPhone 16 Plus 
इसी तरह, iPhone 16 Plus को फ्लिपकार्ट मोन्यूमेंटल सेल में 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह Plus मॉडल 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, इसलिये फ्लिपकार्ट कुल 9,901 रुपये की छूट दे रहा है। अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों पर दिखाई दे रहा है, जैसे कि iPhone 16 Pro के लिए भी है।

ये भी पढे़-ः OnePlus 13R की भारत में पहली सेल: ₹3,000 की छूट के साथ खरीदें 16GB वाला धांसू फोन; देखें ऑफर 

iPhone 16 Pro 
iPhone 16 Pro भी फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान बड़ी छूट के साथ बिक रहा है, इसकी कीमत 1,12,900 रुपये हो गई है, जबकि इसे भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, इस पर 7,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। लेकिन, यह डील केवल सफेद रंग मॉडल के लिए है, और फ्लिपकार्ट विभिन्न रंगों के मॉडल के लिए अधिक कीमत ले रहा है। इसके अलावा, बैंक कार्ड्स पर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है, जिससे फोन की कीमत और कम हो सकती है।

आखिरकार, iPhone 16 Pro Max भी 1,37,900 रुपए में बिक रहा है, जो पहले 1,44,900 रुपये था। यह महत्वपूर्ण है कि ये सभी कीमतें बेस स्टोरेज वेरिएंट के लिए हैं। आप फ्लिपकार्ट पर अन्य स्टोरेज वेरिएंट्स की डील्स भी चेक कर सकते हैं।

5379487