Logo
Top 5 smartphone launched in may 2024: मई 2024 में कई जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। आज हम Upcoming phones in May 2024 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनमें samsung, Motorola जैसी कई दिग्गज कंपनियां के फोन शामिल है।

Top 5 smartphone launched in may 2024: मई 2024 में कई दिग्गज कंपनिया अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली हैं। इनमें samsung galaxy f55, Motorola Edge 50 Fusion, Infinix GT 20 Pro, Honor 200 Pro, और iQOO Z9x 5G जैसे दमदार फोन शामिल है। आज हम यहां Upcoming phones in May 2024 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई बेहतरीन फोन लेने का प्लान कर रहे है, तो एक बार इस लिस्ट को देख सकते हैं। इस लिस्ट में सभी फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में बताया गया है। 

Samsung Galaxy F55 5G Launch Date In India 
सैमसंग ने कहा है कि वह 17 मई को भारत में अपने गैलेक्सी एफ 55 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह 2024 का सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का वेगन लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। फोन को एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.7-इंच का सुपर AMOLED प्लस इन्फिनिटी-O डिस्प्ले होगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन FHD+ (1080×2400 पिक्सल), रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक होगा।

यह एड्रेनो 644 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 (4एनएम) मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जिसे 8GB / 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़े होने की संभावना है। इस फोन में अपर्चर वाला OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा और सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसके  8GB + 128GB वेरिएंट की संभावित कीमत 26,999 रुपए हो सकती हैं।

Motorola Edge 50 Fusion
मोटोरोला अपने Edge 50 Fusion सीरीज के स्मार्टफोन को16 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। एज 50 सीरीज़ का नया फोन पहले ही ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है, जो16 मई के बाद फ्लिपकार्ट पर खरीदी के लिए उपलब्ध होगा। फोन में 12GB रैम, एक डुअल-कैमरा सेटअप और 6.7-इंच P-OLED स्क्रीन है।

कंपनी इस फोन को लगभग 35,400 रुपए की कीमत पेश कर सकती है और उम्मीद है कि यह Motorola Edge 50 प्रो से सस्ता होगा। फोन में 6.7 इंच की पी-ओएलईडी स्क्रीन को  1080x2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन,144 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें आपको 5000mAh की बड़ी battery मिलती हैं।  

Infinix GT 20 Pro
फिनिक्स आने वाले दिनों में भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी की अपकमिंग डिवाइस में Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन शामिल है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन भारत में 21 मई को लॉन्च हो सकता है। यह फोन 6.78 इंच FHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा SoC, 108MP ट्रिपल कैमरा, बड़ी 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

iQOO Z9x 5G 
आइकू भारत में 17 मई को अपने Z9x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने फोन की उपलब्धता की पुष्टि करते हुए माइक्रोसाइट लाइव किया है। माइक्रोसाइट के अनुसार, iQOO Z9x 5G को 6,000mAh की बड़ी बैटरी यूनिट के साथ भारत का सबसे पतला फोन माना जा रहा है।

कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 2 दिन तक बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है। इसमें 6.72 इंच की स्क्रीन होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह फोन Android 14 OS ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। 

Honor 200 Pro
दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर अपने दो नए स्मार्टफोन- ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी इन दोनों फोन को इस महीने (मई) के अंत तक पेश कर सकती है। हालांकि, ब्रांड ने अभी कोई आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लीक के अनुसार, ऑनर 200 प्रो में "1.5K" रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन और सिंगल पंच-होल कटआउट होगा। इसके अतिरिक्त, यह डिस्प्ले के लिए "थोड़ा कर्व्ड" डिजाइन का संकेत देता है, इसलिए फोन में ऑनर 100 प्रो के समान एक एज कर्व्ड होने की संभावना है।

इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने का संकेत देता है। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप, क्वालकॉम के वर्तमान फ्लैगशिप SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर वैनिला ऑनर 200 मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के समान कोर आर्किटेक्चर है।

 

 

 

5379487