Logo
Google Pixel 9 Launch in India: गूगल ने भारत में Pixel 9 Series के फोन को लॉन्च कर दिए हैं। लाइनअप में चार फोन्स शामिल हैं। यहां हम स्टैंडर्ड Google Pixel 9 को कवर कर रहे हैं।

Google Pixel 9 Launch in India: गूगल ने Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को मंगलवार (13 अगस्त) को मेड बाय गूगल इवेंट में लॉन्च किया गया। फ्लैगशिप स्मार्टफोन नए Tensor G4 SoC के साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप से लैस आते हैं। तीनों फोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग प्राप्त है। इसके अलावा, कंपनी ने तीनों फोन को सात साल के Android OS अपडेट, सिक्योरिटी पैच और Pixel Drops देने की वादा की है। यहां हम Pixel 9 को कवर करेंगे जिसमें 12GB RAM और डुअल रियर कैमरा है। तो आइए कीमत और खासियतें जानते हैं..

भारत में Google Pixel 9 की कीमत? (Google Pixel 9 in India)
कंपनी ने भारत में Pixel 9 को सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79,999 रुपए है। यह चार कलर्स ऑप्शन- Peony, Porcelain, Obsidian और Wintergreen में आता है। इसे 128GB वेरिएंट में भी पेश किया गया है, लेकिन यह भारत में नहीं उपलब्ध होगा।

Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Google Pixel 9 Specifications)
गूगल ने पिक्सल 9 को 6.3 इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) एक्टुआ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 422ppi, पीक ब्राइटनेस 2,700nits तक और रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz तक है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी है।

यह स्मार्टफोन Tensor G4 SoC के साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन डुअल सिम (नैनो+eSIM) के साथ आता है और Android 14 ओएस पर चलता है। कंपनी ने इसे सात साल के OS अपडेट, सुरक्षा पैच और Pixel Drops देने का वादा की है।

मिलेगा डुअल रियर कैमरा (Pixel 9 Pro Cameras)
कैमरे की बात करें तो Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 1/1.31-इंच इमेज सेंसर साइज और 8x सुपर रेज जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑक्टा PD वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। मेन कैमरे के साथ 1/2.55-इंच सेंसर साइज वाला 48-मेगापिक्सल का क्वाड PD अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। फ्रंट में, इसमें ऑटोफोकस के साथ 10.5 मेगापिक्सल का डुअल PD सेल्फी शूटर है।

कैमरा यूनिट में मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक, फोटो अनब्लर और नाइट साइट समेत कई AI फीचर दिए गए हैं। यह 24/30/60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

बैटरी भी पावरफुल (Pixel 9 Pro Battery)
पिक्सल 9 में 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W (अलग से बेचा जाता है) वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वायर्ड चार्जिंग तकनीक के बारे में दावा किया जाता है कि यह बैटरी को लगभग 30 मिनट में 0 से 55 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। वहीं, बैटरी बैकअप को लेकर दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक चलती है।

अन्य फीचर्स (Pixel 9 Pro Featurs)
गूगल पिक्सल 9 का डायमेंशन 152.8x72.0x8.5mm है और इसका वजन 198 ग्राम है। यह IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, Google Cast, GPS, डुअल बैंड GNSS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन्स मिलते हैं।

5379487