Logo
Google Pixel 9 Pro Fold फोन की बिक्री भारत में बुधवार, 4 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी बैंक ऑफर के तहत 10 हजार रुपए की इंस्टैंट छूट देगी। यहां जानिए इस फोल्डेबल फोन की कीमत और खासियत...

Google Pixel 9 Pro Fold first sale: गूगल का नया Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन कल यानी 4 सितंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। यह गूगल का भारत में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Pixel 9 Pro Fold को 13 अगस्त को Pixel 9 सीरीज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया था और इसकी कीमत ₹1,72,999 रखी गई है। यह डिवाइस सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आइए लॉन्च ऑफर, कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं...

Pixel 9 Pro Fold: स्पेसिफिकेशन्स
गूगल Pixel 9 Pro Fold में 8.0 इंच का OLED इनर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2,076x2,152 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2,700 निट्स तक जाती है। इसके अलावा, इसमें 6.3 इंच का OLED कवर स्क्रीन भी है, जिसमें इनर डिस्प्ले के समान रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस लेवल है।

डिवाइस Tensor G4 SoC द्वारा संचालित है, 16 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,650mAh की बैटरी मिलती है, जो बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra फोन दमदार प्रोसेसर और 12 रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत

कैमरे की बात करें तो इसके रियर कैमरा सेटअप में 48MP का मेन कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, और 10.8MP का टेलीफोटो जूम लेंस शामिल है। इसके अलावा, इसमें कवर डिस्प्ले और इनर डिस्प्ले दोनों में 10MP का शूटर है।

यह भी पढ़ें: 5 सितंबर को लॉन्च से पहले  Infinix Hot 50 5G के सारे स्पेक्स आए सामने, चेक करें

Pixel 9 Pro Fold: कीमत, ऑफर और उपलब्धता
पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन की बिक्री भारत में बुधवार, 4 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन सिंगल- 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपए रखी गई है। डिवाइस फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से बिक्री के लिए दो कलर- ओब्सीडियन (ग्रे) और पोर्सिलेन (ऑफ-व्हाइट) में उपलब्ध होगा। जहां तक ऑफर की बात है तो ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपए की इंस्टेंट छूट मिलेगी।

5379487