Logo
Google Pixel 9a को 26 मार्च 2025 को लॉन्च किए जाने की संभावना है, जबकि इसकी प्री-बुकिंग 19 मार्च से शुरू हो सकती है। इस फोन की कीमत भी लीक हो गई है। यहां जानिए सबकुछ।

Google Pixel 9a: अगर आप गूगल का Pixel 9a स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 9a को मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या होगी? यहां हम इस बारे में सभी जानकारियां दे रहे हैं। हालांकि, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ये जानकारियां लीक्स पर आधारित हैं।

Pixel 9a की लॉन्च डेट और कीमत

  • Pixel 9a को 26 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी प्री-बुकिंग 19 मार्च से शुरू होगी।
  • अमेरिका में इसका 128GB वेरिएंट $499 (लगभग ₹41,500) में उपलब्ध होगा, जो कि Pixel 8a के समान कीमत है।
  • वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग ₹54,000) होगी, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में $40 अधिक है।
  • यूरोप में यह €549 (लगभग ₹50,000) और £499 (लगभग ₹52,000) से शुरू होगा।

Pixel 9a के कलर ऑप्शन
लीक रेंडर्स के मुताबिक, Pixel 9a चार शानदार कलर ऑप्शन्स में आएगा, जिसमें Obsidian (Black), Porcelain (White), Iris (Blue) और Peony (Pink) शामिल होगा। हालांकि, 256GB मॉडल केवल Obsidian और Iris कलर में ही उपलब्ध होगा।

Pixel 9a में क्या होगा नया?
यह स्मार्टफोन 5,100mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा, जो Pixel 8a की तुलना में बेहतर बैकअप देगा। इसी तरह Pixel 9 की तरह इसमें भी Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलेगा। कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में 48MP का मेन कैमरा सेंसर होगा। इसके अलावा, डिवाइस के साथ Google One (100GB), YouTube Premium (3 महीने) और Fitbit Premium (6 महीने) फ्री में मिलेगा।

प्री-बुकिंग डिटेल्स
फिलहाल कोई ट्रेड-इन ऑफर या डिस्काउंट डील्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन जैसे-जैसे लॉन्च डेट नजदीक आएगी, Google कुछ आकर्षक ऑफर्स का ऐलान कर सकता है।

5379487