Honor 200 series launched in india soon: Honor ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Honor 200 और 200 Pro को मई में चीन में पेश किया था। अब ब्रांड Honor 200 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि, भारत में लॉन्च होने से पहले Honor ग्लोबली मार्केट में इस सीरीज का लॉन्च करेगा। Honor 200 डुओ का ग्लोबली लॉन्च 12 जून को होना है। वहीं, एक लीक में Honor 200 और 200 Pro की कीमतों का खुलासा हुआ है। चलिए इन अपडेट्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
Honor 200, 200 Pro स्मार्टफोन की कीमतें लीक हुई
Honor 200 सीरीज का वैश्विक लॉन्च इवेंट 12 जून को पेरिस में आयोजित किया जाएगा। लीक टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के अनुसार, Honor 200 और 200 Pro 12GB+512GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होंगे। हॉनर 200 की कीमत €600 ( लगभग 54,506 रुपए) और €650 (लगभग 59,048 रुपए) के बीच होगी। जबकि प्रो मॉडल की कीमत €750 (लगभग 68,133 रुपए) और €800 (लगभग 71,826 रुपए) के बीच होगी।
लीक में आगे बताया गया है कि ब्रांड कुछ यूरोपीय देशों में हॉनर पोर्ट्रेट बॉक्स बंडल के साथ €99 (लगभग 8,889 रुपए) मूल्य के TWS ईयरबड्स मुफ़्त देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि वैश्विक बाज़ार में आने वाले हॉनर 200 और 200 प्रो में उनके चीनी मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन होंगे।
हॉनर 200, 200 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
हॉनर 200 और 200 प्रो स्मार्टफोन में समान डिज़ाइन एस्थेटिक और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन हैं। दोनों डिवाइस में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसमें हॉनर 200 के लिए 2664 x 1200 पिक्सल और प्रो वेरिएंट के लिए 2700 x 1224 पिक्सल का प्रभावशाली रिज़ॉल्यूशन है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं।
हुड के नीचे, Honor 200 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप द्वारा संचालित है, जबकि प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। दोनों डिवाइस 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी पैक करते हैं। प्रो मॉडल 66W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
आगे की तरफ, Honor 200 में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जबकि प्रो वेरिएंट में 3D डेप्थ सेंसर है। पीछे की तरफ, Honor 200 के ट्रिपल कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX906 मुख्य सेंसर है, जबकि प्रो वेरिएंट में OIS सपोर्ट के साथ OmniVision OV50H मुख्य कैमरा है। दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो मैक्रो कैमरा के तौर पर भी काम करता है और 50 मेगापिक्सल का IMX856 टेलीफोटो लेंस है जो 2.5x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेः- केवल ₹899 में खरीदें boAt के धांसू वाटरप्रूफ ईयरबड्स, ₹4,490 है M.R.P; तुरंत करें ऑर्डर
दोनों मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर, NFC कनेक्टिविटी और MagicOS 8.0 के साथ Android 14 शामिल हैं। अंत में, Honor 200 Pro वेरिएंट धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP55 रेटिंग के साथ खुद को अलग करता है।