Logo

Honor Magic 7 Series: ऑनर अपनी Magic 7 Series को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। चीन में अक्टूबर में इसकी शुरुआत के बाद अब यूरोपीय बाजारों के लिए Honor Magic 7 Lite और Magic 7 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन्स की जानकारी लीक हो गई है। साथ ही, Honor China ने इस सीरीज के लिए Porsche Design Variant को टीज किया है और अपने आगामी Honor Imaging Technology Conference की घोषणा की है।

Honor Magic 7 Series: क्या होगी कीमत?
लीक के अनुसार, Honor Magic 7 Lite 5G का 8GB+512GB वेरिएंट €376.89 (लगभग 33,200 रुपए) में उपलब्ध होगा। यह दो कलर्स: ब्लैक और पर्पल में आएगा। वहीं, Honor Magic 7 Pro 5G का 12GB+512GB वेरिएंट €1,225.90 (लगभग 1,08,000 रुपए) की कीमत पर लॉन्च होगा, जो ब्लैक और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा।

दिलचस्प बात यह है कि लीक में Honor Magic 7 के रेगुलर मॉडल का जिक्र नहीं है। हालांकि, Lite और Pro वेरिएंट्स के बीच बड़ी कीमत का अंतर संकेत देता है कि एक स्टैंडर्ड मॉडल भी इन दोनों के बीच आ सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro इस दिन होंगे लॉन्च, कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन्स आए सामने

Honor Magic 7 Lite: संभावित फीचर्स
ऑनर मैजिक 7 Lite में 6.78 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2700 x 1224 पिक्सल होगा। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन 6,600mAh बैटरी के साथ आएगा और Android 14 आधारित Magic OS 8.0 पर काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो, इस फोन में 108MP का मेन सेंसर और 5MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा। खास बात यह है कि फोन बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जाएगा। फोन का वजन 189 ग्राम।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, देखें ऑफर्स

Honor Magic 7 Pro के फीचर्स
Magic 7 Pro में 6.8 इंच की OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1280 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलेगा, जो 4.3GHz की क्लॉक स्पीड तक पहुंच सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) होगा। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।

यह फोन 5,850mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, IP68/IP69 सर्टिफिकेशन, DTS:X Ultra ऑडियो, और Android 15 आधारित Magic OS 9 शामिल हैं।