Logo
Honor 400 Lite Launched: Honor ने मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor 400 Lite को लॉन्च किया है। फोन में बेहतरीन 108MP कैमरा, 12GB रैम और ढेरों AI फीचर्स है।

Honor 400 Lite Launched: दिग्गज टेक ब्रांड Honor ने वैश्विक बाजार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor 400 Lite को लॉन्च किया है। यह फोन शानदार 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। सस्ते दाम के बावजूद फोन में कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें पर्याप्त स्टोरेज के लिए 12GB तक RAM दी है, जो MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC प्रोसेसर पर रन करता है।

इतना ही नहीं, वर्तमान के स्मार्टफोन ट्रेंड को फॉलो करते हुए ब्रांड ने इस फोन में ढेरों  AI फीचर्स की सुविधा भी दी है। इनमें AI Erase, AI Camera बटन, AI Translate, जैसे फीचर्स शामिल है। आइए अब इस लेटेस्ट हैंडसेट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन,कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Honor 400 Lite के स्पेसिफिकेशन

डिजाइन और डिस्प्ले 
Honor का नया 400 Lite स्मार्टफोन 6.7-इंच का लंबा AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गामट, 3840Hz PWM डिमिंग और 3,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस शामिल है। । ऑनर 400 लाइट के बैक में फ्लैट-फ्रेम, पिल शेप्ड पंच होल के साथ आईफोन 15 के साथ कैमरा मॉड्यूल डिजाइन है।  यह फोन काफी लाइटवेटेड है, जिसे यह हाथ में काफी आसानी से होल्ड किया जा सकेगा। ऑनर 400 लाइट में 7.29mm की पतली बॉडी शामिल है, जिसका वजन केवल 171 ग्राम है।

ये भी पढ़े-ः Garmin Instinct 3 लॉन्च: फुल चार्ज में 24 दिनों तक चलेगी ये रग्ड स्मार्टवॉच, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे!

प्रोसेसर और दमदार बैटरी 
नए हॉनर 400 लाइट के अंदर MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस स्मार्टफोन में 5,230mAh की बड़ी बैटरी है, जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ़्टवेयर की बात करें तो, Honor 400 Lite Android 15 OS पर आधारित MagicOS 9.0 कस्टम स्किन पर चलता है।

108MP का बेहतरीन कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए फोन में शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जिससे बढ़िया सेल्फी और वीडियो कैप्चर की जा सकती हैं।  

दिलचस्प बात है कि Honor का स्मार्टफोन AI पावर्ड फीचर्स से लैस है। इसमें AI Erase, AI Camera बटन, AI Translate, जैसे तमाम एडवांस फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है। 

ये भी पढ़े-ः Best Air Cooler: मेटल या प्लास्टिक बॉडी... प्रचंड गर्मी में कौन-सा कूलर देगा बेस्ट कूलिंग? खरीदने से पहले जानिए

अन्य फीचर्स 
अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स में IP65 रेटिंग (वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस) है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। हालांकि यह हैंडसेट केवल पानी के छीटों से सेफ है, लेकिन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ नहीं है। लेकिन कंपनी का कहना है कि डिवाइस अंडर वॉटर फोटो क्लिक करने के लिए डिजाइन किया गया है।     

Honor 400 Lite की कीमत 
ऑनर 400 लाइट को कंपनी की अधिकारिक ग्लोबल साइट पर लिस्ट किया गया है।  लेकिन फिलहाल साइट पर हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।   लेकिन यह तीन रंगों – Mars Green, Velvet Black, और Velvet Gray में  उपलब्ध होगा। संभावना है कि Honor 400 Lite की पूरी रिलीज़ के बारे में अधिक जानकारी जल्दी ही मिल सकती है।

5379487