Logo
Best Coolers For Room: एयर कूलर खरीदने को सोच रहे हैं? तो उससे जुड़ी ये अहम बातें जरूर जान लें। क्योंकि बिना पूरी जानकारी के कूलर खरीदना महंगा पड़ सकता है।

Best Coolers For Room: गर्मियों में ठंडक पाने के लिए एयर कूलर एक बेहतरीन और किफायती विकल्प हो सकता है, लेकिन सही कूलर का चयन करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपके रूम के साइज के हिसाब से कितने लीटर का कूलर सबसे उपयुक्त रहेगा। अगर कूलर की क्षमता और रूम का आकार सही तरीके से मेल खाता है, तो आपको बेहतर कूलिंग मिल सकती है और बिजली की खपत भी कम होगी। लेकिन वहीं, आप बिना पूरे ज्ञान के कोई भी कूलर उठाकर घर ले आएंगे, तो कई परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। 

यदि आप भी अपने घर के लिए नया कूलर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो एक बार जरूर इस आर्टिकल को देखें। यहां हम आपको बताएंगे कि विभिन्न रूम साइज के आधार पर कौन सी लीटर क्षमता का कूलर आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। तो, आइए जानते हैं कि छोटे, मीडियम और बड़े कमरे के लिए किस कूलर की क्षमता सबसे प्रभावी होगी! 

ये भी पढ़ेः- Best AC: रूम साइज के अनुसार कितने Ton का एयर कंडीशनर रहेगा बेस्ट, खरीदने से पहले जानें

कितने लीटर का एयर कूलर है सही?

1. छोटे कमरे के लिए (50-100 वर्ग फीट)
यदि आपका कमरा 50 से 100 वर्ग फीट तक छोटा है, तो आपको 20 से 30 लीटर की क्षमता वाला कूलर चुनना चाहिए। इस साइज कमरो के लिए उपयुक्त होता है, जो कमरे के कोने-कोने में अच्छी तरह से हवा घुमा सकता है और कमरे को जल्दी ठंडा कर सकता है। छोटे कमरे में हवा का दबाव कम होने के कारण, एक छोटा कूलर भी पर्याप्त होगा।

2. मीडियम साइज के कमरे के लिए (100-200 वर्ग फीट)
आमतौर पर 30 से 50 लीटर क्षमता वाले एयर कूलर 100 से 200 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए बढ़िया होते हैं। इस साइज के कूलर आसानी से एक नॉर्मल कमरे को ठंडा करने में सक्षम होते हैं। लेकिन कई बार विभिन्न कंपनियों की कूलिंग क्षमता कम या ज्यादा हो सकती है। 

ये भी पढ़ेः- Best Refrigerator: 20 हजार से कम में खरीदें ये धाकड़ सिंगल डोर फ्रिज, भीषण गर्मी में मिलेगा चिल्ड वाटर

3. बड़े कमरे के लिए (200+ वर्ग फीट)
अगर आपका कमरा 200 वर्ग फीट से अधिक का है, तो आपको 50 से 70 लीटर क्षमता वाला कूलर खरीदने की सलाह दी जाती है। बड़े कमरे के लिए ज्यादा हवा की जरूरत होती है, और एक बड़ी टैंक क्षमता वाला कूलर बेहतर कूलिंग प्रदान करेगा। इसके अलावा, बड़े कूलर से लंबे समय तक ठंडक बनी रहती है, जो बड़े कमरे में अधिक प्रभावी होता है।

सही कूलर के चयन के लिए इसका भी रखें ख्याल? 
कूलर खरीदते समय सिर्फ उसकी टैंक कैपिसिटी ही नहीं, बल्कि कमरे की बनावट भी कूलिंग को प्रभावित करती है। अगर कमरे में अच्छे वेंटिलेशन की व्यवस्था है और खिड़कियां खुली रहती हैं, तो कूलिंग ज्यादा प्रभावी हो सकती है। इसके अलावा, कमरे में ज्यादा धूप आ रही हो तो उस हिसाब से भी कूलर का चुनाव करें। साथ ही कूलर की कूलर का एयर फ्लो और फैन टाइप को भी जरूर देखना चाहिए।

ये भी पढ़े-ः Portable AC: ऑफिस और घर के लिए टॉप 5 छोटू एसी, चटकती धूप में भी मिलेगी मनाली जैसी ठंडक, कीमत 5 हजार से कम 

कूलर में क्या खासियत होनी चाहिए?

  1. टैंक क्षमता: ज्यादा पानी की क्षमता से कूलर ज्यादा समय तक काम करता है।
  2. पैडल सिस्टम: कूलर के पैडल से ही हवा का संचार होता है। बेहतर पैडल सिस्टम वाली यूनिट ज्यादा प्रभावी होती है।
  3. मोटर और पंखे की क्षमता: कूलर की मोटर की ताकत और पंखे की स्पीड से कूलिंग पर असर पड़ता है।
  4. एयरफ्लो: कमरे के आकार और हवा के प्रवाह को ध्यान में रखते हुए कूलर का एयरफ्लो आदर्श होना चाहिए।
5379487