HTC Wildfire E5 Plus: ताइवान के स्मार्टफोन ब्रांड HTC ने एक नया बजट-फ्रेंडली डिवाइस HTC Wildfire E5 Plus लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट हैंडसेट को वियतनाम और थाईलैंड जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों को ध्यान में रखकर डिजान किया गया है। फोन में बड़े डिस्प्ले और शानदार कैमरों की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए यह एक एंट्री-लेवल पेशकश है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ डिस्प्ले है। साथ ही पावर के लिए फोन में  5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए अब इस नए Wildfire E5 Plus में क्या-क्या खास है। जानते हैं... 

HTC Wildfire E5 Plus के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
HTC Wildfire E5 Plus को एंट्री-लेवल यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.745-इंच HD+ डिस्प्ले है। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में एक नॉच है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp ला रहा दो नए रोमांचक फीचर्स: यूजर्स AI से बना पाएंगे ग्रुप फोटो और Meta एआई विजेट से मिलेगा नया एक्सपीरियंस!

हुड के अंदर, Wildfire E5 Plus में 1.6GHz पर क्लॉक किया गया Unisoc T606 प्रोसेसर है, जिसे 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज का विस्तार कर सकते हैं।

वाइल्डफ़ायर E5 प्लस फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है।  इसमें 5,000mAh की बैटरी है। सुरक्षा के लिए, यह फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन दोनों के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रदान करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।

HTC Wildfire E5 Plus: कीमत और उपलब्धता
HTC ने नए Wildfire E5 Plus फोन को वियतनाम में 2,379,000 VND (करीब 8,128 रुपए) की कीमत पर पेश किया है। हैंडसेट को इस महीने के अंत में थाईलैंड में भी रिलीज़ किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल फोन  वियतनाम में ग्रे और नीले रंग में खरीद के लिए उपलब्ध है।