Logo
WhatsApp Upcoming Feature: WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर दो नए रोमांचक फीचर्स जोड़ने जा रही है। इनका नाम Create AI Image और Meta AI Widget है।

WhatsApp Upcoming Feature: व्हाट्सऐप अपने चैटिंग प्लेटफॉर्म को और भी अधिक दिलचस्प और उपयोग में आसान बनाने के लिए कई अपडेटेड फीचर्स लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर दो नए रोमांचक फीचर्स जोड़ने जा रही है। व्हाट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली साइट, WABeta रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने दो नए AI फीचर पर काम कर रहा है। इनका नाम Create AI Image और Meta AI Widget है।

पहले फीचर के जरिए, अब यूजर्स एआई (Artificial Intelligence) से ग्रुप आइकॉन यानी ग्रुप चैट के लिए प्रोफ़ाइल फोटो को बना सकते हैं। वहीं, दूसरा नया फीचर तो यूजर्स के लिए और भी अधिक उपयोगी होगा। इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप के बीटा टेस्टर्स को एक नया विजेट ऑप्शन मिलेगा, जिसे वे फोन के होम स्कीन पर लगा सकते हैं।

इस विजेट से यूजर्स सीधे Meta AI चैटहॉट से बात कर सकेंगे, वो भी बिना व्हाट्सएप ऐप को खोलें। इन फीचर्स से यूजर्स के कई काम और भी आसान हो जाएंगे। आइए अब इन लेटेस्ट फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

य़े भी पढ़े-ः Realme Narzo 80x 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च: 12GB के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज, देखें डिटेल 

1. एआई-जनरेटेड ग्रुप आइकॉन:
WABetaInfo के फीचर ट्रैकर के अनुसार, व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड 2.25.6.10 को अपडेट करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स को एक नया ऑप्शन दिखाई देगा, जो उन्हें मेटा AI का उपयोग करके इमेज बनाने की अनुमति देता है। इसके जरिए अब WhatsApp यूजर्स अपने ग्रुप प्रोफाइल के आइकॉन को और अधिक यूनिक और कस्टमाइज्ड बना सकेंगे। इसकी मदद से यूजर्स ग्रुप के लिए खास, क्रिएटिव और पसंदीदा आइकन सेट कर सकेंगे। 

इसके लिए यूजर्स को ग्रुप के मौजूदा आइकन पर जाना है, वहीं पेसिंल आइकन पर टैप करने के बाद यूजर्स को 'Create AI Image' नामक पाँचवाँ विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन को चुनने के बाद यूजर्स एआई को एक मैसेज देंगे और एआई ग्रुप के लिए नए आइकॉन बनाएगा। इसके बाद आप AI द्वारा दिए गए आइकन ऑप्शन में से कोई भी आइकॉन चुन सकते हैं। 

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर उन उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमेंद होगा, जो अपने ग्रुप के लिए कोई सही इमेज नहीं चुन पाते हैं और जो AI से मदद लेना चाहते हैं।इस फीचर से यूजर्स को ग्रुप की इमेज ढूंढने या नई फोटो लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वह सीधा कोई नया और खास फोटो AI से बनवा सकेंगे। फिलहाल, यह सुविधा एंड्रॉयड के लिए WhatsApp के नवीनतम बीटा संस्करण पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp Meta AI इंटरफेस में करने जा रहा बड़ा बदलाव: यूजर्स एआई से बोलकर कर सकेंगे बात; जानें कैसे

मेटा एआई विजेट:
इस बीच, कुछ दिनों पहले टेस्टर्स के लिए व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड 2.25.6.14 अपडेट में एक नया विजेट जोड़ा गया है, जिसे होम स्क्रीन पर एड किया जा सकता है। यह एक शॉर्टकट है, जो यूजर को WhatsApp खोले बिना मेटा AI चैटबॉट तक जल्दी से पहुँचने की अनुमति देता है।

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से यह स्पष्ट है कि इस विजेट में तीन ऑप्शन बटन होंगे — "Ask Meta AI", "Camera", और "Voice"। इस विजेट से यूजर्स सीधे मेटा एआई चैटबॉट से बात कर सकते हैं या तो कोई क्वेरी टाइप कर सकते हैं, वो भी बिना व्हाट्सएप को खोले। साथ ही, फोटो आधारित या ऑडियो संकेतों के लिए कैमरा और वॉयस बटन का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि,  स्थिर चैनल पर यूजर्स को व्हाट्सएप ओपन करना होगा और मेटा एआई चैटबॉट तक पहुंचने के लिए मेटा एआई फ्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) को चुनना होगा, जब तक कि नया विजेट सभी उपयोगकर्ताओं के लिए रोल आउट नहीं हो जाता।
 

jindal steel jindal logo
5379487