HUAWEI Mate 70: Huawei ने Mate 70 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में कुल चार मॉडल पेश किए गए हैं, जिनमें HUAWEI Mate 70 Pro, HUAWEI Mate 70 Pro, HUAWEI Mate 70 Pro+ और Huawei Mate 70 RS शामिल है। यहां हम Huawei Mate 70 को कवर कर रहे हैं, जो हल्का, पतला और दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए, इसके फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

HUAWEI Mate 70 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Mate 70 में 6.7-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह डिस्प्ले 2,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2nd Gen के Kunlun ग्लास के साथ, यह फोन स्क्रीन प्रोटेक्शन में भी अव्वल है। इसमें 12GB रैम और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन है। यह फोन Ark Engine तकनीक से लैस है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 40MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। यह 5.5x ऑप्टिकल और 50x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। फ्रंट में 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,300mAh की बैटरी है, जो 66W Super Fast Charge और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Tecno भारत में ला रहा दो फोल्डेबल फोन, 24GB RAM के साथ मिलेगी डुअल AMOLED स्क्रीन; देखें फीचर्स 

Huawei Mate 70 की कीमत और उपलब्धता
Mate 70 की कीमत 5,499 युआन (लगभग ₹64,025) से शुरू होती है और यह 6,999 युआन (लगभग ₹81,490) तक जाती है। यह दिसंबर 2024 से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।