AI Latest Update: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नया क्रेज़ छाया हुआ है – Ghibli स्टाइल। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस ट्रेंड की, जिसमें यूजर्स अपनी तस्वीरों को ChatGPT के जरिए Ghibli एनीमेशन स्टाइल में कन्वर्ट कर रहे हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यह ट्रेंड भारत में इतना तेज़ी से फैला कि आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ भी इसका हिस्सा बन गए।
इस गजब के ट्रेंड को देखकर ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के तेजी से हो रहे विस्तार की सराहना की। उन्होंने कहा- भारत की क्रिएटिविटी और तकनीकी विकास की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय तकनीकी और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्षेत्र में जबरदस्त संभावनाएँ हैं। भारत, जो पहले से ही वैश्विक आईटी उद्योग का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, अब एआई के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।
ये भी पढ़े-ः Ghibli Style Portraits: फ्री में कैसे बनाएं जादुई Ghibli स्टाइल आर्ट? यहां जानें बेस्ट 5 ऐप्स
CEO सैम ऑल्टमैन ने की भारत की तारीफ
दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनियों में से एक OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में भारत में Ghibli ट्रेंड को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने देश में AI के तेजी से बढ़ रहे इस्तेमाल को लेकर भारत की तारीफ की। साथ ही उन्होंने एक शानदार कैप्शन और भारतीय क्रिकेटर की जर्सी में एक एनिमेटेड फोटो भी शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- "भारत में AI को लेकर जो हो रहा है, उसे देखना बेहतरीन है। हम भारत में क्रिएटिविटी का धमाका देखकर खुश हैं और भारत सारी दुनिया को पीछे छोड़ रहा है।"
what's happening with ai adoption in india right now is amazing to watch.
— Sam Altman (@sama) April 2, 2025
we love to see the explosion of creativity--india is outpacing the world.
हालांकि, ChatGPT के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने साल 2023 में भारत में AI के यूज को लेकर बुराई की थी। उन्होंने इस वक्त कहा था कि इंडिया के पास एआई मॉडल डेवलप करने की क्षमता नहीं है और भारत में इससे जुड़ी स्थिति निराशाजनक है। लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस कमेंट को लेकर सफाई भी देते हुए था कि- मेरा कमेंट अन्य कंपनियों की तुलना में भारत में ऐसा टूल डेवलप करने में आने वाली परेशानियों को लेकर था।