Huawei Mate X6 Launch Date: Huawei 26 नवंबर को चीन में Huawei Mate Brand Ceremony आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई Mate 70 सीरीज के साथ Huawei Mate X6 फोल्डेबल फोन भी पेश करेगी। इस फोल्डबल फोन की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, और इसे तीन वेरिएंट्स: 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB कलेक्टर एडिशन में पेश किया जाएगा।
Huawei ने Mate X6 को पांच खूबसूरत कलर्स ऑप्शन्स में लॉन्च करने की घोषणा की है, जिनमें नेबुला ग्रे, नेबुला व्हाइट, ऑब्सिडियन ब्लैक, यूनिवर्सल रेड, और डीप सी ब्लू जैसे कलर्स शामिल हैं।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार, Mate X6 में दमदार कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 1.6-मेगापिक्सल का इंफ्रारेड सेंसर, और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: OnePlus जल्द लॉन्च करेगा किताब जैसे मुड़ने वाला V Flip फोन, रिलीज टाइमफ्रेम लीक
इतनी होगी कीमत
बता दें कि Huawei Mate X5 को चीन में 12,999 युआन (लगभग 1,50,000 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया था, और उम्मीद है कि Mate X6 की कीमत इससे अधिक हो सकती है। इस इवेंट में कंपनी Mate X6 के अलावा MatePad Pro 13.2, FreeBuds Pro 4, और Watch D2 जैसे अन्य डिवाइस भी लॉन्च करेगी।