Logo
Samsung Galaxy Tab S10 FE: सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया गया। य़ह सीरीज दमदार Exynos 1580 SoCs चिप से लैस है।

Samsung Galaxy Tab S10 FE: सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ को बुधवार को भारत समेत चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया। इस लाइनअप में गैलेक्सी टैब S10 FE और टैब S10 FE+ शामिल हैं, जो Wi-Fi और 5G विकल्पों में उपलब्ध हैं। ये टैबलेट्स इन-हाउस Exynos 1580 चिपसेट से पावर्ड हैं, जो 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं।

ये Android 15 आधारित One UI 7 पर चलते हैं और IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बिल्ड के साथ आते हैं। गैलेक्सी टैब S10 FE टैबलेट्स में कई AI फीचर्स भी हैं, जैसे Google का Circle to Search, Object Eraser, Solve Math, और Best Face।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ की कीमत 
गैलेक्सी टैब S10 FE की Wi-Fi वर्शन की कीमत ₹42,999 (8GB + 128GB) और ₹53,999 (12GB + 256GB) है।गैलेक्सी टैब S10 FE 5G की कीमत ₹50,999 (8GB + 128GB) और ₹61,999 (12GB + 256GB) है। वहीं, गैलेक्सी टैब S10 FE+ की Wi-Fi वर्शन की कीमत ₹55,999 (8GB + 128GB) और ₹65,999 (12GB + 256GB) है। गैलेक्सी टैब S10 FE+ 5G की कीमत ₹63,999 (8GB + 128GB) और ₹73,999 (12GB + 256GB) है।

गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है, और ये Grey, Light Blue, और Silver कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े-ः Garmin Vivoactive 6 स्मार्टवॉच लॉन्च: 11 दिन तक बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा स्मार्ट वेक अलार्म, जानें कीमत

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज़ के फीचर्स
गैलेक्सी टैब S10 FE में 10.9-इंच WUXGA+ (1,440x2,304 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और Vision Booster सपोर्ट है।

गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 13.1-इंच डिस्प्ले है। दोनों टैबलेट्स Exynos 1580 चिपसेट से पावर्ड हैं, जिसमें 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज है। स्टोरेज को 2TB तक माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये टैबलेट्स Android 15 और One UI 7 पर चलते हैं।

कैमरा:
रियर में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। S Pen को सपोर्ट करते हैं, हालांकि इसे अलग से खरीदना होगा। ड्यूल स्पीकर यूनिट्स और IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।

AI फीचर्स:
Google के Circle to Search, Samsung Notes में Solve Math, Handwriting Help जैसे उत्पादकता उपकरण हैं। Book Cover Keyboard में एक डेडिकेटेड Galaxy AI Key है जो AI असिस्टेंट को एक टैप में लॉन्च करता है। AI-बेस्ड इमेजिंग और वीडियो एडिटिंग टूल्स जैसे Object Eraser, Best Face, और Auto Trim भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े-ः smart TVs under 30K: 30 हजार में पाएं 55 इंच तक के बेस्ट स्मार्ट टीवी, परिवार संग TV देखने का मजा होगा डबल

बैटरी:
गैलेक्सी टैब S10 FE में 8,000mAh और गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 10,090mAh बैटरी है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए पोर्ट में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, और USB Type-C पोर्ट हैं।

5379487