Logo
Huawei Pura 70 Series Launch: हुआवेई ने चुपचाप Pura 70 सीरीज को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। लाइनअप में तीन मॉडल: Pura 70, Pura 70 Pro, और Pura 70 Ultra शामिल हैं। आइए इन सभी फोन के बारे में जानते हैं।

Huawei Pura 70 Series Launch: चीन के बाद Huawei ने चुपचाप Pura 70 सीरीज को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। लाइनअप में तीन मॉडल: Pura  70, Pura 70 Pro, और Pura 70 Ultra शामिल हैं। ये सभी फोन शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। आइए इन सभी फोन के बारे की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Huawei Pura 70 Series: स्पेसिफिकेशन
Pura 70 Ultra और Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है। जबकि बेस मॉडल में 6.6 इंच की थोड़ी छोटी स्क्रीन है। तीनों फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड हैं।

हुड के तहत, Pura 70 Kirin 900S1 चिप द्वारा संचालित है जबकि अल्ट्रा और प्रो मॉडल में Huawei की लेटेस्ट Kirin 9010 चिप है। सभी फोन EMUI 14.2 पर काम करते हैं।

बैटरी की बात करें, तो Pura 70 Ultra में 5,200mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Pura 70 Pro में समान चार्जिंग सपोर्ट के साथ थोड़ी छोटी 5,050mAh की बैटरी है। स्टैंडर्ड Pura 70 में 4,900mAh की बैटरी मिलती है जो 66W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप
Pura 70 Ultra में एक अनोखा सेटअप है जिसमें एक बड़े 1-इंच 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक रिट्रेक्टेबल लेंस है। इसमें 3.5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और ऑटोफोकस के साथ 40MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल है। Pura 70 Pro में OIS के साथ 50MP मेन सेंसर, OIS और 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP टेलीफोटो लेंस और 12.5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है।

यह भी पढ़ेंः iQOO India की वेबाइस पर लिस्ट हुआ iQOO Z9x 5G फोन: तीन वेरिएंट में जल्द होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

वेनिला मॉडल प्रो के समान 50MP मेन सेंसर साझा करता है लेकिन एक अलग टेलीफोटो लेंस सेटअप के साथ - OIS और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP पेरिस्कोप लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है।

Huawei Pura 70 Series: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Pura 70 Series के सभी तीनों- Pura  70, Pura 70 Pro, और Pura 70 Ultra मॉडल को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें सबसे किफायती विकल्प Pura 70 (12GB RAM, 256GB स्टोरेज) है जिसकी कीमत RM3,699 है। इसके बाद Pura 70 Pro (12GB RAM, 512GB स्टोरेज) है जिसकी कीमत RM4,899 है। टॉप मॉडल- Pura 70 Ultra (16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज) की कीमत RM6,599 है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F55 5G की कीमत लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने, जल्द होगा लॉन्च

जहां तक बात कलर ऑप्शन की बात है तो Pura 70 को ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर में पेश किया गया है। जबकि, Pura 70 Pro ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है। प्रीमियम मॉडल Pura 70 Ultra ब्लैक, ब्राउन और ग्रीन कलर में आता है

Huawei Pura 70 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर मलेशिया में 2 मई से 24 मई, 2024 तक खुले हैं। ग्राहक Huawei मलेशिया की वेबसाइट या Huawei एक्सपीरियंस स्टोर्स पर RM70 की नॉन रिफंडेबल प्राइस के साथ प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

5379487